ETV Bharat / sports

आकाश दीप : इंडिया के लिए खेलने ही बहुत बड़ा ड्रीम, रोहित भैया के रहते नहीं होती कोई टेंशन - IND vs BAN 2nd Test - IND VS BAN 2ND TEST

IND vs BAN Kanpur Test : कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ खेलने वाली हैं. उससे पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रोहित शर्मा के बारे में बड़ी बात बोली है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट खेलने पर भी दिल छू लेने वाली बात कही है. पढ़िए पूरी खबर...

Akash Deep
आकाश दीप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 25, 2024, 9:45 PM IST

कानपुर: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ 27 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाली है. इससे पहले आज इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मीडिया से बात की. आकाश ने कहा, ' हर युवा जो क्रिकेट से जुड़ा है उसका बहुत बड़ा ड्रीम होता है टीम इंडिया के लिए खेलना. मैंने दो साल लगातार क्रिकेट खेली है, इसलिए ठोस दावे के साथ कह सकता हूं कि चाहे जितने टूर हों हम थकेंगे नहीं. बस दिमाग में एक बात ही रहती है, कि जब हम इंडियन टीम का हिस्सा एक बॉलर के तौर पर बने तो यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. जिम्मेदारी इसलिए, क्योंकि उन गेंदबाजों के स्थान पर आपको शामिल किया गया है जिन्होंने भारतीय टीम और इस देश को बहुत कुछ सौंपा है'.

आकाश ने की कप्तान रोहित की तारीफ
बुधवार को शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारतीय टीम के नेट प्रैक्टिस सत्र के बाद प्रेस को संबोधित करने पहुंचे भारतीय गेंदबाज आकाशदीप ने पत्रकारों से अपने विचार साझा किए. आकाशदीप ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई को जमकर सराहा और कहा, कि रोहित भैया के रहते हमें किसी तरह की कोई टेंशन नहीं होती है.

आकाश दीप (ETV Bharat)

वाराणसी का रहने वाला हूं, ग्रीनपार्क स्टेडियम का खूब सुना था नाम, अब देख भी लिया
आकाशदीप ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुस्कुराते हुए कहा कि, 'मैं वाराणसी का रहने वाला हूं. वहां पर जब क्रिकेट खेलते थे, तो ग्रीनपार्क स्टेडियम का नाम खूब सुना था. मन ही मन लगता था, कि बहुत ग्रीन-ग्रीन सा स्टेडियम होगा. हालांकि, अब पूरे स्टेडियम को देखने का मौका आखिर मिल ही गया. आकाशदीप ने कहा, कि बुधवार को कुछ देर के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम की पिच देखी. अब गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान पिच का मिजाज समझेंगे और जमकर पसीना बहाएंगे'.

ये खबर भी पढ़ें : T20 सीरीज में इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों की होगी वापसी ! जानिए किस विस्फोटक बल्लेबाज की लेंगे जगह

कानपुर: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ 27 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाली है. इससे पहले आज इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मीडिया से बात की. आकाश ने कहा, ' हर युवा जो क्रिकेट से जुड़ा है उसका बहुत बड़ा ड्रीम होता है टीम इंडिया के लिए खेलना. मैंने दो साल लगातार क्रिकेट खेली है, इसलिए ठोस दावे के साथ कह सकता हूं कि चाहे जितने टूर हों हम थकेंगे नहीं. बस दिमाग में एक बात ही रहती है, कि जब हम इंडियन टीम का हिस्सा एक बॉलर के तौर पर बने तो यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. जिम्मेदारी इसलिए, क्योंकि उन गेंदबाजों के स्थान पर आपको शामिल किया गया है जिन्होंने भारतीय टीम और इस देश को बहुत कुछ सौंपा है'.

आकाश ने की कप्तान रोहित की तारीफ
बुधवार को शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारतीय टीम के नेट प्रैक्टिस सत्र के बाद प्रेस को संबोधित करने पहुंचे भारतीय गेंदबाज आकाशदीप ने पत्रकारों से अपने विचार साझा किए. आकाशदीप ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई को जमकर सराहा और कहा, कि रोहित भैया के रहते हमें किसी तरह की कोई टेंशन नहीं होती है.

आकाश दीप (ETV Bharat)

वाराणसी का रहने वाला हूं, ग्रीनपार्क स्टेडियम का खूब सुना था नाम, अब देख भी लिया
आकाशदीप ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुस्कुराते हुए कहा कि, 'मैं वाराणसी का रहने वाला हूं. वहां पर जब क्रिकेट खेलते थे, तो ग्रीनपार्क स्टेडियम का नाम खूब सुना था. मन ही मन लगता था, कि बहुत ग्रीन-ग्रीन सा स्टेडियम होगा. हालांकि, अब पूरे स्टेडियम को देखने का मौका आखिर मिल ही गया. आकाशदीप ने कहा, कि बुधवार को कुछ देर के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम की पिच देखी. अब गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान पिच का मिजाज समझेंगे और जमकर पसीना बहाएंगे'.

ये खबर भी पढ़ें : T20 सीरीज में इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों की होगी वापसी ! जानिए किस विस्फोटक बल्लेबाज की लेंगे जगह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.