ETV Bharat / sports

टीम इंडिया का अभेद्य किला है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम, 41 साल से नहीं मिली हार, देखें रिकॉर्ड्स - IND vs BAN 2nd test - IND VS BAN 2ND TEST

Green Park Stadium Kanpur Team India Stats : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम को टीम इंडिया का अभेद्य किला कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि इस मैदान पर करीब 41 सालों से भारत अजेय है. पढे़ं पूरी खबर.

Green Park Stadium Kanpur Records
ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर रिकॉर्ड्स (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 26, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 7:21 PM IST

कानपुर (उत्तर प्रदेश) : ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. इसके साथ ही ग्रीनपार्क टीम इंडिया के 24वें टेस्ट मैच का गवाह बन जाएगा. अभी तक ग्रीनपार्क स्टेडियम में कुल 23 टेस्ट मैच टीम इंडिया खेल चुकी है. जबकि बांग्लादेश ऐसी टीम है, जो पहली बार इस मैदान पर भारत के सामने पहली होगी.

41 सालों नहीं हारी टीम इंडिया
ग्रीनपार्क स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकार्ड को देखें तो यहां 13 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं. जबकि 7 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. वहीं, 3 मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच करीब 3 साल पहले 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, यह मुकाबला ड्रॉ हुआ था. टीम इंडिया इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच करीब 41 साल पहले हारी थी. जब 21 अक्टूबर 1983 को वेस्टइंडीज ने भारत को पारी व 83 रनों से हराया.

टीम इंडिया का अभेद्य किला है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम (ETV Bharat)

विराट समेत कई खिलाड़ियों के पास रिकार्ड बनाने का मौका
ग्रीनपार्क स्टेडियम के उप निदेशक आरएन सिंह ने बताया, कि इस स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली जहां केवल 35 रन बनाकर 27000 अंतरराष्ट्रीय रनों का रिकार्ड बना सकते हैं. वहीं, उन्होंने अभी तक कुल 993 बाउंड्री लगाई हैं. केवल 7 बाउंड्री लगाकर वह 1000 बाऊंड्री लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं. यही नहीं, अभी तक सचिन तेंदुलकर ने ही 27 हजार रनों का रिकार्ड बनाया है. अगर विराट कोहली 27 हजार रन बना लेंगे तो वह सचिन तेंदुलकर का भी रिकार्ड तोड़ देंगे.

इसी तरह अगर भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल 99 रन बना लेंगे तो वह टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे. ग्रीनपार्क स्टेडियम से मिले आंकड़ों के मुताबिक अभी तक केएल राहुल ने भी 51 मैच खेले हैं.

टीम इंडिया ने अभी तक ग्रीनपार्क में जो मैच खेले हैं, उनका यह है रिकार्ड :-

  • 12 जनवरी 1952 इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया.
  • 12 दिसंबर 1958 वेस्टइंडीज ने भारत को 203 रनों से हराया.
  • 19 दिसंबर 1959 भारत ने आस्ट्रेलिया को 119 रनों से हराया.
  • 16 दिसंबर 1960 भारत-पाक के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 1 दिसंबर 1961 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 15 फरवरी 1964 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.
  • 15 नवंबर 1969 भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.
  • 25 जनवरी 1973 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा
  • 18 नवंबर 1976 भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 02 फरवरी 1979 भारत-वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 02 अक्टूबर 1979 भारत ने आस्ट्रेलिया को 153 रनों से हराया.
  • 25 दिसंबर 1979 भारत-पाक के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 30 जनवरी 1982 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 21 अक्टूबर 1983 वेस्टइंडीज ने भारत को पारी व 83 रनों से हराया.
  • 31 जनवरी 1985 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 17 दिसंबर 1986 भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 08 दिसंबर 1996 भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 280 रनों से हराया.
  • 22 अक्टूबर 1999 भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया.
  • 20 नवंबर 2004 भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 11 अप्रैल 2008 भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया.
  • 24 नवंबर 2009 भारत ने श्रीलंका को पारी और 144 रनों से हराया.
  • 22 सितंबर 2016 भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से मात दी.
  • 25 नवंबर 2021 भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुआ टेस्ट मैच ड्रा रहा.

ये भी पढे़ं :-

कानपुर (उत्तर प्रदेश) : ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. इसके साथ ही ग्रीनपार्क टीम इंडिया के 24वें टेस्ट मैच का गवाह बन जाएगा. अभी तक ग्रीनपार्क स्टेडियम में कुल 23 टेस्ट मैच टीम इंडिया खेल चुकी है. जबकि बांग्लादेश ऐसी टीम है, जो पहली बार इस मैदान पर भारत के सामने पहली होगी.

41 सालों नहीं हारी टीम इंडिया
ग्रीनपार्क स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकार्ड को देखें तो यहां 13 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं. जबकि 7 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. वहीं, 3 मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच करीब 3 साल पहले 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, यह मुकाबला ड्रॉ हुआ था. टीम इंडिया इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच करीब 41 साल पहले हारी थी. जब 21 अक्टूबर 1983 को वेस्टइंडीज ने भारत को पारी व 83 रनों से हराया.

टीम इंडिया का अभेद्य किला है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम (ETV Bharat)

विराट समेत कई खिलाड़ियों के पास रिकार्ड बनाने का मौका
ग्रीनपार्क स्टेडियम के उप निदेशक आरएन सिंह ने बताया, कि इस स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली जहां केवल 35 रन बनाकर 27000 अंतरराष्ट्रीय रनों का रिकार्ड बना सकते हैं. वहीं, उन्होंने अभी तक कुल 993 बाउंड्री लगाई हैं. केवल 7 बाउंड्री लगाकर वह 1000 बाऊंड्री लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं. यही नहीं, अभी तक सचिन तेंदुलकर ने ही 27 हजार रनों का रिकार्ड बनाया है. अगर विराट कोहली 27 हजार रन बना लेंगे तो वह सचिन तेंदुलकर का भी रिकार्ड तोड़ देंगे.

इसी तरह अगर भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल 99 रन बना लेंगे तो वह टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे. ग्रीनपार्क स्टेडियम से मिले आंकड़ों के मुताबिक अभी तक केएल राहुल ने भी 51 मैच खेले हैं.

टीम इंडिया ने अभी तक ग्रीनपार्क में जो मैच खेले हैं, उनका यह है रिकार्ड :-

  • 12 जनवरी 1952 इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया.
  • 12 दिसंबर 1958 वेस्टइंडीज ने भारत को 203 रनों से हराया.
  • 19 दिसंबर 1959 भारत ने आस्ट्रेलिया को 119 रनों से हराया.
  • 16 दिसंबर 1960 भारत-पाक के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 1 दिसंबर 1961 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 15 फरवरी 1964 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.
  • 15 नवंबर 1969 भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.
  • 25 जनवरी 1973 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा
  • 18 नवंबर 1976 भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 02 फरवरी 1979 भारत-वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 02 अक्टूबर 1979 भारत ने आस्ट्रेलिया को 153 रनों से हराया.
  • 25 दिसंबर 1979 भारत-पाक के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 30 जनवरी 1982 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 21 अक्टूबर 1983 वेस्टइंडीज ने भारत को पारी व 83 रनों से हराया.
  • 31 जनवरी 1985 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 17 दिसंबर 1986 भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 08 दिसंबर 1996 भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 280 रनों से हराया.
  • 22 अक्टूबर 1999 भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया.
  • 20 नवंबर 2004 भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
  • 11 अप्रैल 2008 भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया.
  • 24 नवंबर 2009 भारत ने श्रीलंका को पारी और 144 रनों से हराया.
  • 22 सितंबर 2016 भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से मात दी.
  • 25 नवंबर 2021 भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुआ टेस्ट मैच ड्रा रहा.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Sep 26, 2024, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.