कानपुर (उत्तर प्रदेश) : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चेन्नई टेस्ट में जीत दर्ज कर दो मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. बारिश से प्रभावित सीरीज डिसाइडर इस दूसरे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सभी को चौंकाया है.
टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी
टॉस जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. पिच थोड़ी नरम लग रही है, इसलिए हमें जल्दी बढ़त बनानी होगी और हम चाहते हैं कि हमारे 3 तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाएं. हमने पहले मैच में बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन हमने रन बनाने का तरीका ढूंढ लिया और गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया. मुझे यहां भी कुछ अलग होने की उम्मीद नहीं है, हमें चुनौती मिलेगी लेकिन हमारे पास अनुभव है. हमने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) September 27, 2024
Captain @ImRo45 wins the toss and #TeamIndia have elected to bowl in Kanpur.
Live - https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Hsl0HcoVTa
पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे: शांतो
वहीं, टॉस गंवाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि, 'पहले बल्लेबाजी करके खुश हूं, हम वैसे भी बल्लेबाजी करना चाहते थे. एक बल्लेबाज के तौर पर अगर हमें शुरुआत मिलती है तो हमें अच्छा स्कोर करना होगा. उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज आज बड़ा स्कोर बना पाएंगे. बल्लेबाजी के लिए यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. हालांकि नई गेंद से बल्लेबाजी अहम होगी. हमने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. नाहिद और तस्कीन नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह तैजुल और खालिद को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
भारत की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
🚨 Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) September 27, 2024
An unchanged Playing XI for #TeamIndia 👌👌
Live - https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/u61vd44i1C
बांग्लादेश की प्लेइंग-11
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद