कानपुर: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के पहले दिन स्टेडियम में उसे वक्त सनसनी मच गई. जब स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को इस बात की जानकारी हुई की बांग्लादेशी सुपर फैन टाइगर रॉबी को पीटा गया है. कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गई आनन-फानन में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे के मुताबिक, बांग्लादेशी समर्थक की अचानक तबियत बिगड़ गई थी. जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया था अब उनका स्वास्थ्य ठीक है. इस बीच बांग्लादेशी समर्थक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कह रहा है कि पुलिस के द्वारा उसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था अब वह ठीक है.
क्या बोला बांग्लादेशी समर्थक
जिस बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के सुपर फैन टाइगर रॉबी को पीटे जाने की चर्चा शहर में जोरों शोरों पर है उसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहा है कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी और पुलिस उसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई थी. अब वह पहले से खुद को काफी ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रहा है. वीडियो में वह कह रहा है कि उसका नाम रॉबी है और वह बांग्लादेश को सपोर्ट करने के लिए आया था. फिलहाल अब इस वीडियो को लेकर पुलिस दावा कर रही है, कि युवक की अचानक से तबीयत खराब हुई थी. जिस कारण वह अचानक गिर गया था उसे उपचार के लिए पुलिसकर्मियों के द्वारा स्टेडियम में बने मेडिकल कैंप ले जाया गया था और अब स्वस्थ और कुशल है.
इस मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि, शुक्रवार को भारत बांग्लादेश के टेस्ट मैच के दौरान एक दर्शक जिसका नाम टाइगर है उसकी तबीयत अचानक से खराब हो गई थी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें मेडिकल टीम की सहायता से उपचार हेतु भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि, अब उनकी तबीयत ठीक है. उनकी देखभाल के लिए एक लाइजिंग ऑफिसर लगाया गया है. जिससे अगर युवक को किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो वह उनकी तत्काल मदद कर सके. उनका कहना है, कि मारपीट को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही सूचना असत्य और निराधार है. मारपीट की कोई भी घटना उनके साथ नहीं हुई है.