ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में 8 नए खिलाड़ी लगाएंगे टीम इंडिया का बेड़ा पार

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए में टीम इंडिया में ऐसे 8 खिलाड़ियों को चुना गया है, जो अपना पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाले हैं.

Team India
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: भारत को न्यूजीलैंड के हाथों अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है. इस सीरीज को गंवाने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा और इसका अंत 7 जनवरी को होगा. इस सीरीज के लिए भारतीय चयकर्ताओं द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है.

टीम इंडिया में ऐसे 8 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो पहली बार भारतीय टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे. न्यूजीलैंड के सामने जिस तरह से भारतीय टीम बिखर गई, ऐसा ऑस्ट्रेलिया में ना हो, ऐसे में जिम्मा इन खिलाड़ियों के ऊपर आ सकता है. तो आज हम आपको इन 8 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले 8 भारतीय खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारत की ओर से पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं. अब उनसे ऑस्ट्रेलिया में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखने की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 3 शतक और 24 अर्धशतकों के साथ 1372 रन बनाए हैं.

सरफराज खान : टीम इंडिया के लिए अपने करियर की शुरुआत में ही धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान भी पहली बार टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं. उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 370 रन बनाए हैं.

सरफराज खान
सरफराज खान (IANS PHOTO)

ध्रुव जुरेल : इंडियन क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 190 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे 5 कैच लिए हैं और 2 स्टंपिंग भी कीं हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन : टीम इंडिया में शामिल किए गए अभिमन्यु ईश्वरन टीम इंडिया के साथ अपना पहला ऑस्ट्रेलिया दौरान करने वाले हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक भले ही कोई टेस्ट मैच नहीं खेला हो लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 99 मैचों की 169 पारियों में 27 शतक और 29 अर्धशतकों की मदद से 7639 रन अपने नाम दर्ज किए हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन (IANS PHOTO)

प्रसिद्ध कृष्णा : भारत की टेस्ट टीम में एक बार फिर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है. उन्होंने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन ये उनका टीम इंडिया की ओर से पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा. कृष्णा ने 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में कुल 2 विकेट हासिल की हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा (IANS PHOTO)

आकाश दीप : टीम इंडिया के लिए लगातार गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेदंबाज आकाश दीप अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं. उनसे इस दौरे पर विकेट चटकाने की उम्मीद होगी. उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में कुल 8 विकेट हासिल किए हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी : भारत की टेस्ट टीम में युवा नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार शामिल किया गया है. ये उनका पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा. भारतीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने हाल ही में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू किया था. अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कंगारूओं के खिलाफ भी अपना खेल का दम दिखाना होगा.

नीतीश कुमार रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी (IANS PHOTO)

हार्षित राणा : टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हार्षित राणा को भी ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने अभी तक अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है. अब उनके पास अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंद के साथ कमाल करने का मौका होगा.

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

  1. पहला टेस्ट : 22-26 नवंबर (पर्थ)
  2. दूसरा टेस्ट : 6-10 दिसंबर (एडिलेड ओवल)
  3. तीसरा टेस्ट : 14-18 दिसंबर (गाबा, ब्रेसबेन)
  4. चौथा टेस्ट : 26-30 दिसंबर (मेलबर्न)
  5. पांचवा टेस्ट : 3-1 जनवरी (सिडनी)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

ये खबर भी पढ़ें : डिफेंडिंग चैंपियन KKR किन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, जानिए नाम

नई दिल्ली: भारत को न्यूजीलैंड के हाथों अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है. इस सीरीज को गंवाने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा और इसका अंत 7 जनवरी को होगा. इस सीरीज के लिए भारतीय चयकर्ताओं द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है.

टीम इंडिया में ऐसे 8 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो पहली बार भारतीय टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे. न्यूजीलैंड के सामने जिस तरह से भारतीय टीम बिखर गई, ऐसा ऑस्ट्रेलिया में ना हो, ऐसे में जिम्मा इन खिलाड़ियों के ऊपर आ सकता है. तो आज हम आपको इन 8 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले 8 भारतीय खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारत की ओर से पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं. अब उनसे ऑस्ट्रेलिया में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखने की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 3 शतक और 24 अर्धशतकों के साथ 1372 रन बनाए हैं.

सरफराज खान : टीम इंडिया के लिए अपने करियर की शुरुआत में ही धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान भी पहली बार टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं. उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 370 रन बनाए हैं.

सरफराज खान
सरफराज खान (IANS PHOTO)

ध्रुव जुरेल : इंडियन क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 190 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे 5 कैच लिए हैं और 2 स्टंपिंग भी कीं हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन : टीम इंडिया में शामिल किए गए अभिमन्यु ईश्वरन टीम इंडिया के साथ अपना पहला ऑस्ट्रेलिया दौरान करने वाले हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक भले ही कोई टेस्ट मैच नहीं खेला हो लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 99 मैचों की 169 पारियों में 27 शतक और 29 अर्धशतकों की मदद से 7639 रन अपने नाम दर्ज किए हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन (IANS PHOTO)

प्रसिद्ध कृष्णा : भारत की टेस्ट टीम में एक बार फिर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है. उन्होंने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन ये उनका टीम इंडिया की ओर से पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा. कृष्णा ने 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में कुल 2 विकेट हासिल की हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा (IANS PHOTO)

आकाश दीप : टीम इंडिया के लिए लगातार गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेदंबाज आकाश दीप अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं. उनसे इस दौरे पर विकेट चटकाने की उम्मीद होगी. उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में कुल 8 विकेट हासिल किए हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी : भारत की टेस्ट टीम में युवा नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार शामिल किया गया है. ये उनका पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा. भारतीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने हाल ही में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू किया था. अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कंगारूओं के खिलाफ भी अपना खेल का दम दिखाना होगा.

नीतीश कुमार रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी (IANS PHOTO)

हार्षित राणा : टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हार्षित राणा को भी ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने अभी तक अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है. अब उनके पास अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंद के साथ कमाल करने का मौका होगा.

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

  1. पहला टेस्ट : 22-26 नवंबर (पर्थ)
  2. दूसरा टेस्ट : 6-10 दिसंबर (एडिलेड ओवल)
  3. तीसरा टेस्ट : 14-18 दिसंबर (गाबा, ब्रेसबेन)
  4. चौथा टेस्ट : 26-30 दिसंबर (मेलबर्न)
  5. पांचवा टेस्ट : 3-1 जनवरी (सिडनी)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

ये खबर भी पढ़ें : डिफेंडिंग चैंपियन KKR किन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, जानिए नाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.