नई दिल्ली: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाने वाला है. पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है. लेकिन 14-18 दिसंबर तक होने वाले इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.
गाबा में खेले जाने वाला ये मैच अगर बारिश में धुल जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम के पहुंचने के क्या समीकरण होंगे और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच में बारिश के चांस कितने हैं. आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.
गाबा टेस्ट में किस दिन रहेगा कैसा मौसम
एक्यूवेदर की मुताबिक, ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट पर बादल छाए रहने और मैच के चार दिन बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान 27°C के आसपास रहेगा. इसके साथ ही भारी उमस का भी सामना खिलाड़ियों को करना पड़ेगा.
It is time to look ahead.
— BCCI (@BCCI) December 10, 2024
Preparations for the Brisbane Test starts right here in Adelaide.#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/VfWphBK6pe
इस मैच के सुबह और दोपहर वाले सत्रों पर 65% बारिश की संभावना है. इस के दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः 58% और 60% बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा चौथे दिन भी 55% बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही पांचवें दिन बारिश की संभावना न के बराबर है. इस मैच के अंतिम दिन बारिश की संभावना 1% हैं.
इस मैच की मौसम रिपोर्ट देखकर क्रिकेट फैंस को काफी निराशा महसूस हो रही है. क्योंकि मैच के पांचों दिन बारिश होने का अनुमान है, जबकि मैच के शुरुआत चार दिनों में फैंस को पूरा दिन का खेल शायद ही देखने के लिए मिलेगा. ऐसे में ये उन फैंस के लिए काफी निराशाजनक रहने वाला हैं, जिन्होंने मैच की टिकट खरीद हैं और मैदान में मैच देखने के लिए पहुंचने वाले हैं.
बारिश में मैच धुलने पर भारत या ऑस्ट्रेलिया किसे होगा फायदा
गाबा में खेले जाने वाला टेस्ट मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो, इसका फायदा भारत को हो सकता है. इस मैच के ड्रॉ होने पर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को 4-4 WTC प्वाइंट्स मिलेंगे. ऐसे में अगर भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो, उसे सीरीज को 4-1 से जीतना था. अगर गाबा टेस्ट रद्द हो जाता है या ड्रॉ हो जाता है तो, भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज को 3-1 से जीतना होगा.
Adelaide ✅
— BCCI (@BCCI) December 11, 2024
Hello Brisbane 👋#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/V3QJc3fgfL
अगर टीम इंडिया बाकी दोनों मैच गंवा देते ही तो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का मौका उनके हाथ से निकल सकता है. क्योंकि उसे फिर दूसरी टीमों की जीत और हार पर डिपेंड रहना होगा. डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका 76 प्वाइंट्स और 63.33 पीसीटी के साथ नंबर 1 पर है.
ऑस्ट्रेलिया 102 प्वाइंट्स और 60.71 पीसीटी लेकर दूसरे स्थान पर है. भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है. टीम इंडिया के इस समय 110 अंक हैं और 57.29 पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है. डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.