ETV Bharat / sports

राहुल-जायसवाल ने कंगारू गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, कई बड़े रिकॉर्ड्स किए अपने नाम - IND VS AUS 1ST TEST AT PERTH

पर्थ टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायवाल ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

kl rahul and yashasvi jaiswal
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 23, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 5:52 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन कमाल का खेल दिखाया है. इन दोनों ने दूसरे दिन कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. आज हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में ही बताने वाले हैं.

ऑस्ट्रेलिया में 20 साल बाद भारत का कमाल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पहले विकेट के लिए 100 रन या उससे ज्यादा की साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये कारनामा 20 साल बाद भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने किया है. इन दोनों पहले पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी करते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

ये दोनों अब तक पर्थ टेस्ट में 127 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए कर चुके हैं. इससे पहले साल 2004 में भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने सिडनी में पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की थी. सहवाग और राहुल दोनों 3-3 बार SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) कंट्री में 100+ रनों की साझेदारी कर चुके हैं.

केएल राहुल का कमाल जारी
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने इतिहास रचते हुए एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. वो साल 2000 के बाद से भारत के लिए टेस्ट मैचों में SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा 100 या उससे ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारियों में शामिल रहे हैं. इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ एक बार फिर राहुल ने 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर ली है.

  • राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में 100 रन की ओपनिंग साझेदारी की है. राहुल ने 2021 में मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर साझेदारी की थी.
  • केएल राहुल ने इंग्लैंड में 100 रन की ओपनिंग साझेदारी की है. राहुल ने रोहित के साथ मिलकर लॉर्ड्स में साझेदारी की थी.
  • राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में 100 रन की ओपनिंग साझेदारी की है. अब राहुल यशस्वी के साथ मिलकर पर्थ में 100+ रनों की साझेदारी कर चुके हैं.

भारत के लिए SENA कंट्री में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
टीम इंडिया के लिए SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम कर लिया है. इस दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे इस मैच में 170 रनों की नाबाद साझेदारी अब तक कर ली है. इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था. उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में 137 रनों की साझेदारी थी.

  • 137 - गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग, 2010 में सेंचुरियन में
  • 126 - केएल राहुल और रोहित शर्मा, 2021 में लॉर्ड्स में
  • 117 - मयंक अग्रवाल और केएल राहुल, 2021 में सेंचुरियन में
  • 172* - यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल, 2024 में पर्थ में

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रचा इतिहास
भारत टीम के सालामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इन दोनों ने इतिहास रचते हुए पर्थ टेस्ट में तीसरे दिन के अंत तक 172 रनों की साझेदारी कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने मेलबर्न में 2003 में 141 रनों की साझेदारी की है.

  • 172 - 2024 में पर्थ में यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल*
  • 141 - 2003 में मेलबर्न में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग
  • 123 - 2004 में सिडनी में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग

पर्थ टेस्ट मैच का अब तक का हाल
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम की वापसी कराई है. भारत की पहली पारी 150 के स्कोर पर सिमट गई थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन ढेर हो गई और भारत ने पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली. भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 172 रन बना चुकी है. इसके साथ ही भारत की लीड 218 रनों की हो चुकी है. इस समय क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रनों बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.

kl rahul and yashasvi jaiswal
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल (AP Photo)
ये खबर भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया 104 के स्कोर पर ढेर, भारत ने ली 46 रनों की अहम लीड, बुमराह ने झटके 5 विकेट

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन कमाल का खेल दिखाया है. इन दोनों ने दूसरे दिन कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. आज हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में ही बताने वाले हैं.

ऑस्ट्रेलिया में 20 साल बाद भारत का कमाल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पहले विकेट के लिए 100 रन या उससे ज्यादा की साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये कारनामा 20 साल बाद भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने किया है. इन दोनों पहले पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी करते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

ये दोनों अब तक पर्थ टेस्ट में 127 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए कर चुके हैं. इससे पहले साल 2004 में भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने सिडनी में पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की थी. सहवाग और राहुल दोनों 3-3 बार SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) कंट्री में 100+ रनों की साझेदारी कर चुके हैं.

केएल राहुल का कमाल जारी
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने इतिहास रचते हुए एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. वो साल 2000 के बाद से भारत के लिए टेस्ट मैचों में SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा 100 या उससे ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारियों में शामिल रहे हैं. इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ एक बार फिर राहुल ने 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर ली है.

  • राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में 100 रन की ओपनिंग साझेदारी की है. राहुल ने 2021 में मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर साझेदारी की थी.
  • केएल राहुल ने इंग्लैंड में 100 रन की ओपनिंग साझेदारी की है. राहुल ने रोहित के साथ मिलकर लॉर्ड्स में साझेदारी की थी.
  • राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में 100 रन की ओपनिंग साझेदारी की है. अब राहुल यशस्वी के साथ मिलकर पर्थ में 100+ रनों की साझेदारी कर चुके हैं.

भारत के लिए SENA कंट्री में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
टीम इंडिया के लिए SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम कर लिया है. इस दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे इस मैच में 170 रनों की नाबाद साझेदारी अब तक कर ली है. इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था. उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में 137 रनों की साझेदारी थी.

  • 137 - गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग, 2010 में सेंचुरियन में
  • 126 - केएल राहुल और रोहित शर्मा, 2021 में लॉर्ड्स में
  • 117 - मयंक अग्रवाल और केएल राहुल, 2021 में सेंचुरियन में
  • 172* - यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल, 2024 में पर्थ में

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रचा इतिहास
भारत टीम के सालामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इन दोनों ने इतिहास रचते हुए पर्थ टेस्ट में तीसरे दिन के अंत तक 172 रनों की साझेदारी कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने मेलबर्न में 2003 में 141 रनों की साझेदारी की है.

  • 172 - 2024 में पर्थ में यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल*
  • 141 - 2003 में मेलबर्न में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग
  • 123 - 2004 में सिडनी में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग

पर्थ टेस्ट मैच का अब तक का हाल
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम की वापसी कराई है. भारत की पहली पारी 150 के स्कोर पर सिमट गई थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन ढेर हो गई और भारत ने पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली. भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 172 रन बना चुकी है. इसके साथ ही भारत की लीड 218 रनों की हो चुकी है. इस समय क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रनों बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.

kl rahul and yashasvi jaiswal
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल (AP Photo)
ये खबर भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया 104 के स्कोर पर ढेर, भारत ने ली 46 रनों की अहम लीड, बुमराह ने झटके 5 विकेट
Last Updated : Nov 23, 2024, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.