नई दिल्ली : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से यूएई में होने वाली हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खिताब अपने नाम करने के लिए टूर्नामेंट में उतरेगी. लेकिन उससे पहले ही भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. इन खबरों की माने तो तीन इंडिया की एक नहीं, बल्कि दो नहीं चार खिलाड़ी चोट से जूझ रही हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में ये एक बड़ा झटका हो सकता है.
टीम इंडिया की इन 4 खिलाड़ियों ने बढ़ाई चिंता
पूजा वस्त्रकर - भारतीय ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की जान मानी जीती हैं. इसके साथ ही वो बल्लेबाजी में भी बड़े हिट लागने और तेजी से रन बनाने के लिए जानी जाती हैं. पूजा इस समय कंधे की चोट से जूझ रही हैं. खबरों की मानें वो अभ्यास सत्र में पेनकिलर खाकर और इंजेक्शन लेकर हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में उनके महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ठीक होने का उम्मीद लगाई जा रही है.
अरुंधति रेड्डी - टीम इंडिया की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी भी कंधे की चोट से परेशान हैं. वो इन दिनों अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं ले रही हैं. उनके टूर्नामेंट से पहले फिट होने की उम्मीद लगाई जा रही है. उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अब उनके ऊपर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने का दारोमदार होगा.
जेमिमा रोड्रिग्स - भारत की विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज भी इस समय चोटिल हैं. उनकी उंगली में चोट लगी हुई है. वो अभ्यास सत्र में भी उंगलियों पर टेप लगाकर खेल रही हैं. ऐसे में उनके जल्द फिट होने की उम्मीद की उम्मीद टीम और भारतीय फैंस कर रहे हैं, जेमिमा भारत की भरोसेमंद और अमह खिलाड़ियों में से एक हैं.
श्रेयंका पाटिल - इंडियन क्रिकेट टीम की स्टार ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल भी चोटिल हैं. उनके उंगली में चोट लगी है और वो फैक्चर की समस्या से जूझ रही हैं. इस समय श्रेयंका रेस्ट कर रही हैं. वो अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले रहीं हैं लेकिन उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फिट होने की उम्मीद की जा रही है.
मीडिया रिपोट्स की माने तो ये चारों भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे, जिसके बाद ये टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.
ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर