नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला गया है. इस टूर्नामेंट में यूएसए ने ऑस्ट्रेलिया में बनाई गईं ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया था. इन पिचों की दर्शकों और दिग्गज क्रिकेटर्स के द्वारा जमकर आलोचना की गई थी, क्योंकि इन पिचों पर असमान उछाल था जो बल्लेबाजों के लिए घातक था. इसके साथ ही इन पिचों पर तेज गेंदबाज अधिक कारगर साबित हो रहे थे.
भारत-पाकिस्तान पिच को आईसीसी ने माना संतोषजनक
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी इन्हीं पिचों का इस्तेमाल किया गया था. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच इसी मैदान पर खेल गया था, जहां की पिच की जमकर आलोचना हुई थी क्योंकि भारतीय टीम ने एक छोटा टोटल भी डिफेंड कर लिया था. अब इस पिच को आईसीसी ने 'संतोषजनक' माना है. आईसीसी के अनुसार पिच खेल के लिए अच्छा था. आईसीसी ने इस पिच को रेटिंग देते हुए संतोषजनक घोषित किया है. ये फैसला तब आया है, जब भारतीय टीम ने 119 रनों के छोटे लक्ष्य का बचाव पाकिस्तान से कर लिया था.
इन 2 मैचों की पिच को आईसीसी ने माना असंतोषजनक
आईसीसी ने इसके साथ ही इसी पिच पर खेले गए श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका और भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेले गए बाकी 2 मैचों की पिच को भी 'असंतोषजनक' माना हैं. उन दो मैचों में श्रीलंका और आयरलैंड ने 77 और 96 रनों का मामूली स्कोर बनाया था. इस मैच में असमान उछाल देखा गया था, जहां पर तेज गेंदबाज की गेंदें बल्लेबाजों को चोटिल करती हुई नजर आईं थी. आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा रिटायर हुए थे तो वहीं, पंत चोट लगने के बाद भी खेलते हुए नजर आए थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 55 मैचों में केवल तीन पिचों को असंतोषजनक रेटिंग मिली हैं. तीसरी सतह वेस्टइंडीज के तारोबा में थी, जहां दक्षिण अफ्रीका और अफ़गानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ था. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम 56 रन पर ऑल आउट हुई और अफ्रीका ने 9 ओवर जीत हासिल कर ली थी. इसके साथ ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच की केंग्सिंगटन ओवल की पिच को बहुत अच्छी रेटिंग दी गई है.