ETV Bharat / sports

हॉकी इंडिया ने पीआर श्रीजेश के सम्मान में जर्सी नंबर 16 को किया रिटायर - Pr Sreejesh Retirement - PR SREEJESH RETIREMENT

हॉकी इंडिया टीम के स्टार खिलाड़ी पी आर श्रीजेश के सम्मान में 16 नंबर की जर्सी को रिटायर करने जा रहा है. भारतीय गोलकीपर ने पेरिस ओलंपिक के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया. पढ़िए पूरी खबर..

16 jersey to honour of pr sreejesh
पीआर श्रीजेश के सम्मान में जर्सी नंबर 16 नंबर को किया रिटायर (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 14, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने बुधवार को स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश के सम्मान में सीनियर टीम की 16 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारत की कांस्य जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद खेल को अलविदा कह दिया था. भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीता था.

जूनियर टीम के कोचिंग देंगे पीआर श्रीजेश
अब हॉकी इंडिया के सचिव भोला नाथ सिंह ने घोषणा की कि भारतीय गोलकीपर अब जूनियर टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे. श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच बनने जा रहे हैं और हम सीनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी को रिटायर कर रहे हैं. हम जूनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी को रिटायर नहीं कर रहे हैं. भोला नाथ सिंह ने अनुभवी खिलाड़ी के सम्मान समारोह में कहा, 'श्रीजेश दूसरे श्रीजेश को जूनियर टीम में तैयार करेगा'.

श्रीजेश ने ओलंपिक में किया धमाकेदार प्रदर्शन
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने सभी मैचों में महत्वपूर्ण मौकों पर गोल बचाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. श्रीजेश ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में दो गोल सेव कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

भारत के लिए श्रीजेश ने साल 2006 में डेब्यू किया था. लेकिन वो साल 2011 के बाद टीम से कभी बाहर नहीं हुए. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 18 साल में 336 मैचों खेले हैं, इस दौरान वो 4 ओलंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और दो बार मेडल भी जीत चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : दर्द छिपाकर कैसे मुस्कुराना है ये विनेश से सीखो, वो एक असली फाइटर है : पीआर श्रीजेश

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने बुधवार को स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश के सम्मान में सीनियर टीम की 16 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारत की कांस्य जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद खेल को अलविदा कह दिया था. भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीता था.

जूनियर टीम के कोचिंग देंगे पीआर श्रीजेश
अब हॉकी इंडिया के सचिव भोला नाथ सिंह ने घोषणा की कि भारतीय गोलकीपर अब जूनियर टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे. श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच बनने जा रहे हैं और हम सीनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी को रिटायर कर रहे हैं. हम जूनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी को रिटायर नहीं कर रहे हैं. भोला नाथ सिंह ने अनुभवी खिलाड़ी के सम्मान समारोह में कहा, 'श्रीजेश दूसरे श्रीजेश को जूनियर टीम में तैयार करेगा'.

श्रीजेश ने ओलंपिक में किया धमाकेदार प्रदर्शन
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने सभी मैचों में महत्वपूर्ण मौकों पर गोल बचाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. श्रीजेश ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में दो गोल सेव कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

भारत के लिए श्रीजेश ने साल 2006 में डेब्यू किया था. लेकिन वो साल 2011 के बाद टीम से कभी बाहर नहीं हुए. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 18 साल में 336 मैचों खेले हैं, इस दौरान वो 4 ओलंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और दो बार मेडल भी जीत चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : दर्द छिपाकर कैसे मुस्कुराना है ये विनेश से सीखो, वो एक असली फाइटर है : पीआर श्रीजेश
Last Updated : Aug 14, 2024, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.