नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने बुधवार को स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश के सम्मान में सीनियर टीम की 16 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारत की कांस्य जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद खेल को अलविदा कह दिया था. भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीता था.
जूनियर टीम के कोचिंग देंगे पीआर श्रीजेश
अब हॉकी इंडिया के सचिव भोला नाथ सिंह ने घोषणा की कि भारतीय गोलकीपर अब जूनियर टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे. श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच बनने जा रहे हैं और हम सीनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी को रिटायर कर रहे हैं. हम जूनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी को रिटायर नहीं कर रहे हैं. भोला नाथ सिंह ने अनुभवी खिलाड़ी के सम्मान समारोह में कहा, 'श्रीजेश दूसरे श्रीजेश को जूनियर टीम में तैयार करेगा'.
🚨 HOCKEY INDIA ANNOUNCES JERSEY NUMBER 16 HAS BEEN RETIRED AS A TRIBUTE FOR PR SREEJESH...!!!! 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 14, 2024
- Nice gesture by Hockey India. [RevSportz] pic.twitter.com/0QLHURqrPp
श्रीजेश ने ओलंपिक में किया धमाकेदार प्रदर्शन
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने सभी मैचों में महत्वपूर्ण मौकों पर गोल बचाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. श्रीजेश ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में दो गोल सेव कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
भारत के लिए श्रीजेश ने साल 2006 में डेब्यू किया था. लेकिन वो साल 2011 के बाद टीम से कभी बाहर नहीं हुए. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 18 साल में 336 मैचों खेले हैं, इस दौरान वो 4 ओलंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और दो बार मेडल भी जीत चुके हैं.