नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए एकमात्र सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा फिलहाल स्विटजरलैंड में हैं. नीरज सिल्वर मेडल जीतने के बाद भी अभी तक भारत नहीं लौटे हैं. पूरा देश नीरज चोपड़ा से पेरिस में गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए हुए था लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम के रिकॉर्ड थ्रो के बावजूद नीरज सिर्फ सिल्वर मेडल ही जीत पाए. पदक हासिल करने के बाद भी नीरज अपने प्रदर्शन से बहुत ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आए.
फिलहाल, नीरज स्विट्जरलैंड में हैं और कल 22 अगस्त से शुरू होने वाली डायमंड में दहाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह स्विट्जरलैंड के लुसाने में स्टेड ओलंपिक डे ला पोंटेस में होने वाली है. टोक्यो ओलंपिक 2020 के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा पेरिस 2024 के कांस्य विजेता एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), जैकब वडलेज (चेक गणराज्य) और जूलियस येगो (केन्या) के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे.
अरशद नदीम के रिकॉर्ड पर होगी नजर
यह चोपड़ा की सीजन की दूसरी डायमंड लीग उपस्थिति है, जो मई 2024 में दोहा डायमंड लीग में वडलेज के बाद दूसरे स्थान पर रही थी. पूरा देश इस इवेंट में नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन का इंतजार करेगा. नीरज पेरिस में तो गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर पाए लेकिन इस इवेंट में वह अरशद नदीम का रिकॉर्ड तोड़कर जरूर भारत लौटना चाहेंगे. पूरे देश को इंतजार है कि कब नीरज चोपड़ा पाकिस्तान के अरशद नदीम का रिकॉर्ड तोड़ेंगे जिसकी भूख उनमें दिखाई देती है.
कहां देख सकेंगे नीरज चोपड़ा का मुकाबला
डायमंड लीग कल रात 11.30 बजे से शुरू होगी. नीरज चोपड़ा भाला फेंक स्पर्धा में भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे से एक्शन में होंगे. इस लीग का लाइव प्रसारण डिजिटल माध्यम से जियो सिनेमा पर किया जाएगा. इसके अलावा फैंस इसकी लाइव टीवी प्रसारण स्पोर्ट्स 18-3 पर भी देख सकते हैं