ETV Bharat / sports

विराट के साथ रिश्ते पर गौतम ने बोली गंभीर बात, कहा- 'हमारा रिश्ता जनता को...' - Gautam Gambhir on Virat Kohli - GAUTAM GAMBHIR ON VIRAT KOHLI

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ उनके रिश्ता पर खुलकर बात की है. गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली के साथ गंभीर की लड़ाई हुई थी. पढ़िए पूरी खबर...

GAUTAM GAMBHIR and VIRAT KOHLI
विराट कोहली और गौतम गंभीर (ians photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 8:39 PM IST

नई दिल्ली: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच के उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय रहे हैं. जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में दोनों के बीच जुबानी जंग हुई, तब इन दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और बहस खत्म हो गई. अब गंभीर ने उनके कोहली के साथ रिश्ते पर बात करते हुए कहा है कि, 'कोहली के साथ उनका रिश्ता लोगों को कुछ मसाला देने के लिए नहीं है'.

गंभीर और कोहली का विवाद हुआ खत्म
कोहली 2024 सीजन में आरसीबी का चेहरा बने रहे, जबकि गंभीर केकेआर के मेंटर के तौर पर लौटे. कोहली ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जबकि गंभीर ने अपनी टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद की. आईपीएल खिताब जीतने की बदौलत गंभीर के भारत के मुख्य कोच बनने की संभावना है. इस सीजन में केकेआर और आरसीबी के बीच जब मुकाबला हुआ, तो कई लोगों ने कोहली और गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक की उम्मीद की थी, लेकिन दोनों ने गले मिलकर अपने मतभेदों को खत्म कर दिया. अपनी प्रतिद्वंद्विता पर विचार करते हुए गंभीर ने कहा कि कोहली के साथ उनका रिश्ता लोगों को कुछ मसाला देने के लिए नहीं है.

गंभीर ने एक निजी संस्थान से बात करते हुए कहा, 'यह धारणा वास्तविकता से कोसों दूर है. विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है जिसे इस देश को जानने की जरूरत नहीं है. उन्हें भी खुद को अभिव्यक्त करने और अपनी टीमों को जीतने में मदद करने का उतना ही अधिकार है जितना मुझे. हमारा रिश्ता लोगों को मसाला देने के लिए नहीं है'.

इससे पहले कोहली ने भी कहा था कि वे अब बच्चे नहीं रहे और उनके बीच मतभेद केवल मैदान पर होने वाले एक्शन तक ही सीमित हैं. कोहली ने एक कार्यक्रम में कहा, 'लोग मेरे व्यवहार से बहुत निराश हैं. मैंने नवीन को गले लगाया और फिर दूसरे दिन गौती भाई (गौतम गंभीर) आए और मुझे गले लगाया. तुम्हारा मसाला खत्म हो गया है इसलिए तुम हूटिंग कर रहे हो. हम अब बच्चे नहीं रहे'.

ये खबर भी पढ़ें : रिटायरमेंट की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाएगा धमाल, जानिए कौन है ये खिलाड़ी

नई दिल्ली: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच के उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय रहे हैं. जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में दोनों के बीच जुबानी जंग हुई, तब इन दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और बहस खत्म हो गई. अब गंभीर ने उनके कोहली के साथ रिश्ते पर बात करते हुए कहा है कि, 'कोहली के साथ उनका रिश्ता लोगों को कुछ मसाला देने के लिए नहीं है'.

गंभीर और कोहली का विवाद हुआ खत्म
कोहली 2024 सीजन में आरसीबी का चेहरा बने रहे, जबकि गंभीर केकेआर के मेंटर के तौर पर लौटे. कोहली ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जबकि गंभीर ने अपनी टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद की. आईपीएल खिताब जीतने की बदौलत गंभीर के भारत के मुख्य कोच बनने की संभावना है. इस सीजन में केकेआर और आरसीबी के बीच जब मुकाबला हुआ, तो कई लोगों ने कोहली और गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक की उम्मीद की थी, लेकिन दोनों ने गले मिलकर अपने मतभेदों को खत्म कर दिया. अपनी प्रतिद्वंद्विता पर विचार करते हुए गंभीर ने कहा कि कोहली के साथ उनका रिश्ता लोगों को कुछ मसाला देने के लिए नहीं है.

गंभीर ने एक निजी संस्थान से बात करते हुए कहा, 'यह धारणा वास्तविकता से कोसों दूर है. विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है जिसे इस देश को जानने की जरूरत नहीं है. उन्हें भी खुद को अभिव्यक्त करने और अपनी टीमों को जीतने में मदद करने का उतना ही अधिकार है जितना मुझे. हमारा रिश्ता लोगों को मसाला देने के लिए नहीं है'.

इससे पहले कोहली ने भी कहा था कि वे अब बच्चे नहीं रहे और उनके बीच मतभेद केवल मैदान पर होने वाले एक्शन तक ही सीमित हैं. कोहली ने एक कार्यक्रम में कहा, 'लोग मेरे व्यवहार से बहुत निराश हैं. मैंने नवीन को गले लगाया और फिर दूसरे दिन गौती भाई (गौतम गंभीर) आए और मुझे गले लगाया. तुम्हारा मसाला खत्म हो गया है इसलिए तुम हूटिंग कर रहे हो. हम अब बच्चे नहीं रहे'.

ये खबर भी पढ़ें : रिटायरमेंट की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाएगा धमाल, जानिए कौन है ये खिलाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.