नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से अपना टेस्ट अभियान शुरू करेगी. फिलहाल, टीम इस मैच के लिए भारतीय टीम 5 दिन का कैम्प कर रही है. लेकिन, इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुने गए सरफराज खान इसका हिस्सा नहीं है और वह दलीप ट्रॉफी के दूसरै मैच में खेल रहे हैं.
सरफराज खान समते कईं क्रिकेटर को लेकर भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी कृष्णामचारी श्रीकांत ने बड़ी बात बोली है. भारत के पूर्व बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत को लगता है कि सरफराज को अपनी जगह केएल राहुल को वापस देनी होगी. सरफराज के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए, श्रीकांत ने बताया कि राहुल चोटिल थे और वास्तव में उन्होंने अपनी जगह नहीं खोई. उन्होंने यह भी कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी फिट होकर पंत के सामने अपनी जगह खो देंगे.
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल 'चीकी चीका' पर कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है, भले ही आप अच्छा खेलें, कभी-कभी कोई बड़ा खिलाड़ी चोटिल होने के बाद टीम में आता है, तो आप अपनी जगह खो देते हैं - देखिए ऋषभ पंत टीम में आते हैं और जुरेल को बाहर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा, आपको ऑस्ट्रेलिया सीरीज को ध्यान में रखना है, न्यूजीलैंड के खिलाफ अगली सीरीज खेली जानी है. केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.
बता दें, विभिन्न कारणों से कई वरिष्ठ खिलाड़ियों के बाहर होने के साथ, सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना बहुप्रतीक्षित पदार्पण किया और तुरंत हिट हो गए. मुंबई के इस बल्लेबाज ने पांच पारियों में तीन अर्धशतकों सहित 200 रन बनाए, जबकि उनका औसत 50 और स्ट्राइक-रेट 79.36 रहा.
दलीप ट्रॉफी खेल के लिए सरफराज के चयन का मतलब है कि केएल राहुल को भारत की एकादश में शामिल किए जाने की संभावना है. दोनों को मध्यक्रम में एक स्थान के लिए सीधे प्रतिस्पर्धी के रूप में देखा जा रहा था. बता दें, ध्रुव जुरैल और सरफराज खान दोनों को स्क्वाड़ में शामिल किया है लेकिन, उनका खेलना सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में ही संभव हो सकता है.
ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. दिसंबर 2022 में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद वह एक साल तक टीम के से बाहर रहे. इसी साल आईपीएल में उन्होंने वापसी की और तब से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.