राउरकेला (ओडिशा) : भारत और आयरलैंड के बीच यहां रविवार को खेले गए एफआईएच प्रो लीग के मैच में भारत ने आयरलैंड को 4-0 से हरा दिया. आयरलैंड पर इस जीत के साथ ही भारत ने सीजन 5 के अपने घरेलू चरण का समापन किया और सीजन के मध्य में प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया.
अपने से कम रैंकिंग वाली टीम आयरलैंड के खिलाफ पूरे मैच में भारत हावी रहा. भारतीय टीम ने खेल के शुरुआत से ही आक्रमण रुख अपनाया और एक बाद एक कई हमले किए. भारत की ओर से पहला गोल नीलकांत शर्मा ने 14वें मिनट में किया. फिर इसके अगले ही मिनट में आकाशदीप सिंह ने शानदार गोल दागकर भारत को पहले क्वार्टर में ही 2-0 से आगे कर दिया.
दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और हाफटाइम तक भारत मैच में 2-0 से आगे रहा. इसके बाद गुरजंत सिंह (38वें) और जुगराज सिंह (60वें) ने गोल कर भारत की जीत सुनिश्तित कर दी. मैच में नीलकांत और जुगराज ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए जबकि आकाशदीप और गुरजंत ने मैदानी गोल दागे.
भारतीय टीम अभी 8 मैच में 5 जीत और 3 हार से 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. नीदरलैंड की टीम 26 अंक लेकर टॉप पर काबिज है जबकि ऑस्ट्रेलिया 20 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. बता दें कि, हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम अब मई जून में प्रो लीग के यूरोपीय चरण में भाग लेगी.