भुवनेश्वर: एफआईएच प्रो लीग हॉकी में आज भारतीय महिला टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया की मजबूत माने जाने वाली टीम से हुआ. इस मैच में भारतीय टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रमक खेल जारी रखा लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के आगे ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और गोल करने में लगातार नाकाम रही. इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया ने उठाया और तीन गोल करते हुए इंडिया को मात दे दी. ये टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-0 से हराया
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीवर्ट ग्रेस ने मैच के दूसरे क्वार्टर में ने पहला गोल किया. उन्होंने भारतीय गोलकीपर सविता को बीट करते हुए सामने से एक बेहतरीन फील्ड गोल कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने टीम का खाता खोला और ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से आगे कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस दबदबे को कायम बनाए रखा और जल्दी ही भारत पर दूसरा गोल दाग दिया. ऑस्टेलिया को मैच के दूसरे ही क्वार्टर में पैनल्टी कॉर्नर मिला और स्टीवर्ट टैटम ने बेहतरीन शॉट के साथ दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया.
इंडिया को भी दूसरे और तीसरे क्वार्टर में पैनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय टीम उनका फायदा नहीं उठा पाई और गोल करने से चूक गई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के शॉट्स को शानदार तरीके से रोक गोल होने नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे क्वार्टर में भी अपना शानदार खेल जारी रखा और कैटलिन नोब्स ने भारतीय गोलकीपर सविता पुनिया के पैरों के बीच से गेंद को गोलपोस्ट में डालकर तीसरा गोल हासिल किया. इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी गोल नहीं कर पाई और 3-0 से हार गई.
अब तक निराशाजनक रहा है भारत का प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक कापी निराशाजनक रहा है. टीम को पहले मैच में चीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरे मैच में टीम को नीदरलैंड ने हरा दिया. अब तीसरे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड से इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं 2-1 से हार मिली थी.