ETV Bharat / sports

एक्सक्लूसिव: घावरी ने मयंक यादव को बताया 'लंबी रेस का घोड़ा', टी20 विश्व कप खेलने की कही बात - Mayank Yadav

आईपीएल की नई तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव को लेकर चारों ओर चर्चा हो रहीं हैं. उनकी तेज गति को लेकर सभी बात कर रहे हैं. ऐसे में मंयक यादव को लेकर ईटीवी भारत के निखिला बापट ने पूर्व इंडियन क्रिकेटर करसन घावरी से खास बातचीत की है.

Mayank Yadav
Mayank Yadav
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 5:49 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव को एक बेहतरीन गेंदबाज करार दिया और उन्हें 'लंबी रेस का घोड़ा' (लंबे समय तक खेलने वाला) करार दिया. आईपीएल 2024 में पिछले कुछ मैचों में मयंक एलएसजी के लिए शानदार रहे हैं. उन्होंने अपनी तेज गति से पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों टीमों के बल्लेबाजों को डरा दिया है. वो अब तक 2 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल के17वें संस्करण की सर्वाधिक विकेटों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए करसन घावरी ने कहा, 'वह सिर्फ 21 साल का है और वह अगले 10-12 वर्षों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकता है. वह सनसनीखेज है, किसी ने भी उसके जैसी गेंदबाजी नहीं की है. भारत में उसकी तरह तेज गेंदबाजी करने वाले बॉलर कम है. उसे अच्छी तरह से रखा किया जाना चाहिए और सभी टूर्नामेंट खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए'.

घरेलू सर्किट में सौराष्ट्र और मुंबई के लिए खेलने वाले 73 वर्षीय घावरी ने उल्लेख किया कि यादव को आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए, जो कैरेबियन और यूएसए में आयोजित किया जाएगा. 39 मैचों में 109 टेस्ट विकेट लेने वाले घावरी ने आगे कहा, 'आईपीएल के ठीक बाद कैरेबियन और यूएसए में टी20 विश्व कप आयोजित होने वाला है और मयंक यादव को भारतीय टीम में होना चाहिए'.

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और महिला टीम के मुख्य कोच डब्ल्यू वी रमन का भी मानना है कि मयंक को इंग्लैंड में लाल गेंद प्रारूप में कुछ काउंटी मैच खेलने चाहिए. डब्ल्यू वी रमन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आईपीएल के बाद आराम और फिर उन्हें इंग्लैंड में लाल गेंद प्रारूप में कुछ काउंटी मैच खेलने चाहिए और फिर भारत वापस आकर प्रशिक्षण लेंगे और कुछ लाल गेंद क्रिकेट मैच खेलें. उसे टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारें'.

21 वर्षीय तेज गेंदबाज 2022 में लखनऊ स्थित फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और फिर 2023 आईपीएल में अब वो धमाल मचा रहे हैं. तेज गेंदबाज मयंक यादव घरेलू सर्किट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. किसी भारतीय तेज गेंदबाज का भारतीय पिचों पर चमकना बहुत बड़ी बात है. यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती हैं और छोटे प्रारूप में गेंदबाजी के लिए काफी कठिन साबित होतीं हैं

उन्होंने अपने पहले आईपीएल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच जीता और सुर्खियां बटोरीं. वो यहीं नहीं रुके और बेंगलुरु में मजबूत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया, जिसमें कैमरून ग्रीन, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डु प्लेसिस जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं. मयंक ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम को यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरू पर 28 रन से जीत दिलाने में मदद की.उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: छोटे धोनी ने लगाया शानदार हेलीकॉप्टर शॉट, वीडियो देख फैंस के उड़े होश

नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव को एक बेहतरीन गेंदबाज करार दिया और उन्हें 'लंबी रेस का घोड़ा' (लंबे समय तक खेलने वाला) करार दिया. आईपीएल 2024 में पिछले कुछ मैचों में मयंक एलएसजी के लिए शानदार रहे हैं. उन्होंने अपनी तेज गति से पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों टीमों के बल्लेबाजों को डरा दिया है. वो अब तक 2 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल के17वें संस्करण की सर्वाधिक विकेटों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए करसन घावरी ने कहा, 'वह सिर्फ 21 साल का है और वह अगले 10-12 वर्षों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकता है. वह सनसनीखेज है, किसी ने भी उसके जैसी गेंदबाजी नहीं की है. भारत में उसकी तरह तेज गेंदबाजी करने वाले बॉलर कम है. उसे अच्छी तरह से रखा किया जाना चाहिए और सभी टूर्नामेंट खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए'.

घरेलू सर्किट में सौराष्ट्र और मुंबई के लिए खेलने वाले 73 वर्षीय घावरी ने उल्लेख किया कि यादव को आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए, जो कैरेबियन और यूएसए में आयोजित किया जाएगा. 39 मैचों में 109 टेस्ट विकेट लेने वाले घावरी ने आगे कहा, 'आईपीएल के ठीक बाद कैरेबियन और यूएसए में टी20 विश्व कप आयोजित होने वाला है और मयंक यादव को भारतीय टीम में होना चाहिए'.

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और महिला टीम के मुख्य कोच डब्ल्यू वी रमन का भी मानना है कि मयंक को इंग्लैंड में लाल गेंद प्रारूप में कुछ काउंटी मैच खेलने चाहिए. डब्ल्यू वी रमन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आईपीएल के बाद आराम और फिर उन्हें इंग्लैंड में लाल गेंद प्रारूप में कुछ काउंटी मैच खेलने चाहिए और फिर भारत वापस आकर प्रशिक्षण लेंगे और कुछ लाल गेंद क्रिकेट मैच खेलें. उसे टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारें'.

21 वर्षीय तेज गेंदबाज 2022 में लखनऊ स्थित फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और फिर 2023 आईपीएल में अब वो धमाल मचा रहे हैं. तेज गेंदबाज मयंक यादव घरेलू सर्किट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. किसी भारतीय तेज गेंदबाज का भारतीय पिचों पर चमकना बहुत बड़ी बात है. यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती हैं और छोटे प्रारूप में गेंदबाजी के लिए काफी कठिन साबित होतीं हैं

उन्होंने अपने पहले आईपीएल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच जीता और सुर्खियां बटोरीं. वो यहीं नहीं रुके और बेंगलुरु में मजबूत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया, जिसमें कैमरून ग्रीन, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डु प्लेसिस जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं. मयंक ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम को यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरू पर 28 रन से जीत दिलाने में मदद की.उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: छोटे धोनी ने लगाया शानदार हेलीकॉप्टर शॉट, वीडियो देख फैंस के उड़े होश
Last Updated : Apr 3, 2024, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.