नई दिल्ली: बेसबॉल क्रिकेट के जनक, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम आज 43 साल के हो गए. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अलग पहचान बनाने वाले मैकुलम फिलहाल इंग्लैंड की टेस्ट और वनडे टीम के कोच हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैकुलम ने कोच के रूप में नई पारी शुरू की और जल्द ही उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक माना जाने लगा.
ब्रेंडन मैकुलम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स, चन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टसकर्स केरेला, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु समेत कई अन्य टीमों के लिए खेल चुके हैं. ब्रेंडन मैकुलम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक, इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में शतक और टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनके कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
टी-20 में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
ब्रेंडन मैकुलम टी-20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. टी20 क्रिकेट में मैकुलम ने 136.49 की स्ट्राइक रेट से 9,922 रन बनाए हैं. मैकुलम के नाम इस फॉर्मेट में 7 शतक और 55 अर्धशतक हैं. मैकुलम के नाम दो आईपीएल शतक भी हैं.
मैकुलम के कुछ बड़े रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम के नाम है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 107 छक्के लगाए हैं. मैकुलम लगातार 100 से अधिक टेस्ट मैच (101) खेलने वाले दुनिया के केवल पांच क्रिकेटरों में से एक हैं. इसके अलावा उनके नाम लगातार 122 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है.
मैकुलम दुनिया के उन चार बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट में पांचवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक बनाया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य बल्लेबाजों में माइकल क्लार्क (329*), सर डॉन ब्रैडमैन (304), और करुण नायर (303*) शामिल हैं.
सबसे तेज टेस्ट शतक
ब्रेंडन मैकुलम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 54 गेंदों में यह कारनामा किया था.
आईपीएल के पहले मैच में शतक
मैकुलम के नाम इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. मैकुलम ने आईपीएल के शुरुआती मैच में सिर्फ 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए. मैकुलम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेले थे और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ ये कारनामा किया था.