नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज अपना 250वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं. कार्तिक आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 250 मैच खेले हैं. इससे पहले पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपना 250वां आईपीएल मैच खेला था जिसमें उन्होंने 36 रन की पारी खेली थी.
दिनेश कार्तिक का इस बार का आईपीएल सीजन अब तक बेहद शानदार रहा है उन्होंने कईं मैच जिताऊ पारी खेली है. दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में अपने पहले मैच में 26 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी खेली थी. उसके बाद पंजाब के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कार्तिक ने 10 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए थे. उनकी इस तेज तर्रार पारी की बदौलत आरसीबी यह मुकाबला जीतने में सफल हो पाई थी.
तीसरे मुकाबले में कार्तिक ने केकेआर के खिलाफ 8 गेंदों में 20 रन बनाए थे जिसमें वह रन आउट हो गए थे. हालांकि, लखनऊ के खिलाफ वह खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. मुंबई के खिलाफ कार्तिक ने 28 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेली थी जिसके बाद उनका नाम विश्व कप की टी20 टीम के लिए सामने आने लगा. हैदराबाद के खिलाफ कार्तिक ने एक और धमाकेदार पारी खेलकर क्रिकेट जगत में 38 की उम्र में सुर्खियां बटोरी उन्होंने इस मुकाबले में 35 गेंदों में 83 रन बनाए थे.
दिनेश कार्तिक के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 60 टी20 मैच खेले हैं जिसमें जिसमें उन्होंने 48 पारियों में 26 की औसत से 686 रन बनाए हैं. वनडे की बात करें तो उन्होंने 94 मैचों में 30.20 की औसत से 1752 रन बनाए थे टेस्ट में कार्तिक ने 42 पारियों में 1025 रन बनाए हैं. पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में उनके नाम एक शतक है