नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स यूपी वॉरियर्स के बीच सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए डब्ल्यूपीएल लीग मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी पर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
डब्ल्यूपीएल ने बयान में कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स की अरुंधति रेड्डी पर यूपी वॉरियर्स के खिलाफ सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान डब्ल्यूपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है'.
अरुंधति ने डब्ल्यूपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया, जो एक मैच के दौरान ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है, जो अपमानजनक है या जो आउट करने पर बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं. आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.
सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2024 के एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया. मैच में अरुंधति ने 1 विकेट हासिल किया. मारिजैन कैप और राधा यादव की शानदार गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग 2024 की अपनी पहली जीत दर्ज की.