ETV Bharat / sports

DC vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद की धमाकेदार जीत, दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 67 रन से रौंदा - IPL 2024 - IPL 2024

DC vs SRH IPL 2024
DC vs SRH IPL 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 20, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 12:01 AM IST

23:51 April 20

DC vs SRH : ट्रेविस हेड रहे जीत के हीरो

सनराइजर्स हैदराबाद की इस शानदार जीत के हीरो बाएं हाथ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने 32 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस तूफानी पारी के लिए हेड को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

23:43 April 20

DC vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रनों से जीता मैच

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से मात दी. हैदराबाद द्वारा दिए गए 267 रन के विशाल टारगेट के पीछा करते हुए दिल्ली की पूरी टीम 19.1 ओवर में 199 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और 67 रन से मैच हार गई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 65 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 44 और अभिषेक पोरेल ने 42 रनों का योगदान दिया. वहीं, सनराइर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. मयंक मारकंडे और नीतीश रेड्डी को भी 4-4 सफलता हाथ लगी. इस जीत के साथ ही हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है.

22:55 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली ने 17वें ओवर में तक बनाए 180 रन

दिल्ली की टीम 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बना चुकी है. अब टीम को जीत के लिए 18 गेंदो में 79 रनों की जरूरत है. इस समय दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत (35) और अक्षर पटेल (4) रन बनाकर खेल रहे हैं.

22:47 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली को लगा छठा झटका

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ललित यादव के रूप में छठा झटका लगा. ललित 7 रन बनाकर नटराजन का शिकार बने.

22:23 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली को लगा पांचवा झटका

ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में दिल्ली की पांचवां झटका लगा है. ट्रिस्टन स्टब्स 11 गेंदों में 10 रन बनाकर नीतीश रेड्डी का शिकार बने.

22:20 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली ने 10 ओवर में बनाए 138 रन

दिल्ली की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं.

22:19 April 20

DC vs SRH Live Updates : अभिषेक पोरेल हुए आउट

मयंक मार्कंडेय वाइड बॉल डालकर अभिषेक पोरेल को क्लासेन के हाथों 42 रनों के निजी स्कोर पर स्टंप आउट कराया.

22:15 April 20

DC vs SRH Live Updates : जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने रचा इतिहास

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ आईपीएल इतिहास का सबसे तेज तीसरे अर्धशतक जड़ दिया है. इसके साथ ही वो दिल्ली के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में 18 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों के साथ 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 361.11 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. जेक मयंक मार्कंडेय की गेंद पर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट हुए.

21:55 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली के लिए मिला-जुला रहा पावर प्ले

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हैदराबाद से मिले 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं. दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ (16) और डेविड वॉर्नर (1) रन बनाकर पावर प्ले में पवेलियन लौट गए. इस समय टीम के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क (46) और अभिषेक पोरेल (19) रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने लिए पावर प्ले मिलाजुला रहा, जहां उनसे 88 रन बनाए तो वहीं हैदराबाद ने 2 बड़े विकेट भी हासिल किए. यहां से दिल्ली के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बनाते तो उनके लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.

21:45 April 20

DC vs SRH Live Updates : तीसरे ओवर में बने 30 रन

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने दिल्ली के तीसरे ओवर में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर कुल 30 रन बटोरे.

21:40 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली को लगा दूसरा झटका

दिल्ली को डेविड वॉर्नर (1) के रूप में दूसरा झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे ओवर की अंतिम बॉल पर उन्हें पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया.

21:30 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली की बल्लेबाज शुरू, पहले ओवर में बने 16 रन और गिरा 1 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने की है. हैदराबाद के लिए पहला ओवर वाशिंगटन सुंदर ने डाला और इस ओवर में पृथ्वी शॉ ने उन्हें लगातार 4 चौके लगाए और 16 रन बनाए. इसके बाद पांचवी गेंद पर पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर अब्दुल समद के हाथों कैच आउट हो गए. इसके साथ ही दिल्ली को पहला झटका लगा.

21:18 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद ने 20 ओवर में बनाए 266 रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2024 के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बनाए हैं. इस मैच में एसआरएच के लिए ट्रेविस हेड ने 89, अभिषेक शर्मा ने 46 और शहबाज अहमद ने 56 रनों की पारी खेली. तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.

21:14 April 20

DC vs SRH Live Updates : शहबाज ने लगाई आईपीएल की अपनी पहली हाफ सेंचुरी

हैदराबाद के ऑलराउंडर शहबाज अहमद ने अपने आईपीएल करियर पहला अर्धशतक लगाया है. शहबाज ने 28 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

21:13 April 20

DC vs SRH Live Updates : 20वें ओवर में एसआरएच ने बनाए 16 रन

हैदराबाद ने 19वें ओवर में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 16 रन बटोरे. इसके साथ ही हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बना लिए हैं. ये आईपीएल इतिहास का चौथा हाईएस्ट टोटल है. इस ओवर में अब्दुल समद और पैट कमिंस के रूप में 2 झटके भी लगे.

21:12 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा सातवां झटका

हैदराबाद को कप्तान पैट कमिंस के रूप में 19वें ओर में सातवां झटका लगा. वो 1 रन बनाकर रन आउट हो गए.

21:09 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा छठा झटका

हैदराबाद को पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर छठा झटका लगा. मुकेश कुमार ने अब्दुल समद 13 रन पर पवेलियन की राह दिखा दी.

20:56 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा पांचवा झटका

हैदराबाद को नीतिश रेड्डी (37) के रूप पांचवा झटका लगा है. उन्हें 17वें ओवर की छठी बॉल पर कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया.

20:45 April 20

DC vs SRH Live Updates : नीतिश रेड्डी हुए चोटिल

हैदराबाद के युवा ऑलरराउंडर नीतिश रेड्डी एनरिक नॉर्टजे की गेदं जाकर लगी. इसके बाद वो मैदान पर गिर गए और फिर इलाज के बाद उन्होंने अपना खेल जारी रखा. हैदराबाद ने 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं.

20:26 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद ने 12वें ओवर में बनाए 13 रन

नीतिश रेड्डी के चौके और शहबाज अहमद के छ्क्के की मदद से हैदराबाद ने 12वें ओवर में 13 रन बनाए.

20:16 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा चौथा झटका

हैदराबाद की टीम को 10वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. अक्षर पटेल ने हेनरिक क्लासेन को 15 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्डकर आउट किया.

20:15 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा तीसरा झटका

हैदराबाद को पारी के 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर ट्रेविस हेड के रूप में तीसरा झटका लगा. हेड 32 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों के साथ 89 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें कुलदीप यादव ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया.

20:11 April 20

DC vs SRH Live Updates : 9 ओवर में हैदराबाद ने पूरे किए 150 रन

हैदराबाद ने 9वें ओवर में अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय एसआरएच के लिए ट्रेविस हेड (89) और हेनरिक क्लासेन (14) रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:04 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

कुलदीप यादव ने 7वें ओवर में एडन मार्कराम को 1 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इस समय स्कोर 133/2 होगा है.

20:01 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा पहला झटका

कुलदीप यादव ने 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को 46 रनों पर आउट कर दिया. अभिषेक ने 11 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों के साथ 46 रनों की पारी खेली. वो आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने से चूक गए.

19:54 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद के नाम रहा पावर प्ले, छठे ओवर में बने 22 रन

हैदराबाद की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में बिना कोई विकेकट खोए 125 रन बना लिए हैं. इस समय ट्रेविस हेड (78) और अभिषेक शर्मा (40) रन बनाकर खेले रहे हैं. अब तक का पावर प्ले पूरी तरह से हैदराबाद के नाम रहा है. दिल्ली के गेंदबाजों की इस दौरान जमकर पिटाई हुई. अब तक के मैच में दिल्ली पूरी तरह से पिछड़ चुकी है.

19:48 April 20

DC vs SRH Live Updates : 5वें ओवर में बने 20 रन, हैदराबाद के पूरे हुए 100 रन

कुलदीप यादव हैदराबाद की पारी का 5वां ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की पहली 2 गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्के लगाए. इसके बाद अभिषेक ने अंतिम बॉल पर छक्का लगाया. इसके साथ ही हैदराबाद ने 5 ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय ट्रेविस हेड (61) और अभिषेक शर्मा (40) रन बनाकर खेले रहे हैं.

19:46 April 20

DC vs SRH Live Updates : चौथे ओवर में बने 21 रन

हैदराबाद ने 4 ओवर में 83 रन बिना विकेट खोए बना लिए हैं. इस ओवर में 21 रन आए.

19:45 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद ने 3 ओवर में पूरे किए 50 रन

हैदराबाद ने 3 ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं.

19:43 April 20

DC vs SRH Live Updates : हेड की हाफ सेंचुरी हुई पूरी

ट्रेविस हेड ने 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 337.23 की स्ट्राइक रेट के साथ अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. ये आईपीएल सबसे तेज तीसरे सेंचुरी है.

19:40 April 20

DC vs SRH Live Updates : एसआरएच ने तीसरे ओवर में बनाए 22 रन

एनरिक नॉर्टजे के ओवर में ट्रेविस हेड जमकर बरसे और उन्होंने 3 चौके और 6 लगाया और 22 रन बनाए.

19:36 April 20

DC vs SRH Live Updates : दूसरे ओवर में बने 21 रन

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर इस ओवर में 20 रन लूटे. हेड ने ललित शर्मा के इस ओवर की पहली और दूसरी गेंदों पर 2 छक्के लगाए. इसके बाद अभिषेक ने भी 2 चौके लगाए और कुल 21 रन बटोरे.

19:28 April 20

DC vs SRH Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर में बने 19 रन

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर आए. दिल्ली के लिए पहला ओवर खलीली अहमद ने डाला और इस ओवर में 19 रन दिए. इस ओवर में हेड ने खलील को पहले 1 छ्क्का लगाया और इसके बाद लगातार 2 चौके लगाए. इसके बाद अभिषेक ने भी चौका लगाकर ओवर में 19 रन बनाए.

19:08 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार.

19:07 April 20

DC vs SRH Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर.

19:01 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हैदराबाद करेगी पहले बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. अब पैट कमिंस की टीम के पास स्कोर सेट करने का मौका होगा.

पंत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए हैं. दिल्ली की टीम में सुमति की जगह पर ललित यादव और डेविड वॉर्नर की भी टीम में वापसी हुई है. जबकि इशांत शर्मा की जगह पर एनरिक नॉर्टजे आए हैं.

17:56 April 20

DC vs SRH Live Updates : दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

इस मैच में दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और खलील अहमद पर फैंस की निगाहें रहेंगी. तो वहीं हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस पर निगाहें रहने वाली है.

17:44 April 20

DC vs SRH IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

दिल्ली: आईपीएल 2024 के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में ऋषभ पंत दिल्ली की और पैट कमिंस हैदराबाद की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. इस सीजन डीसी 3 जीत की मदद से 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. एसआरएच 4 जीत के 8 प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से हैदराबाद ने 12 और दिल्ली ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. दिल्ली और हैदराबाद के बीच एक मैच का नतीजा सुपर ओवर में भी निकला है, जो दिल्ली के पक्ष में गया है. आज भी इन टीमों के कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.

23:51 April 20

DC vs SRH : ट्रेविस हेड रहे जीत के हीरो

सनराइजर्स हैदराबाद की इस शानदार जीत के हीरो बाएं हाथ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने 32 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस तूफानी पारी के लिए हेड को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

23:43 April 20

DC vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रनों से जीता मैच

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से मात दी. हैदराबाद द्वारा दिए गए 267 रन के विशाल टारगेट के पीछा करते हुए दिल्ली की पूरी टीम 19.1 ओवर में 199 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और 67 रन से मैच हार गई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 65 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 44 और अभिषेक पोरेल ने 42 रनों का योगदान दिया. वहीं, सनराइर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. मयंक मारकंडे और नीतीश रेड्डी को भी 4-4 सफलता हाथ लगी. इस जीत के साथ ही हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है.

22:55 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली ने 17वें ओवर में तक बनाए 180 रन

दिल्ली की टीम 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बना चुकी है. अब टीम को जीत के लिए 18 गेंदो में 79 रनों की जरूरत है. इस समय दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत (35) और अक्षर पटेल (4) रन बनाकर खेल रहे हैं.

22:47 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली को लगा छठा झटका

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ललित यादव के रूप में छठा झटका लगा. ललित 7 रन बनाकर नटराजन का शिकार बने.

22:23 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली को लगा पांचवा झटका

ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में दिल्ली की पांचवां झटका लगा है. ट्रिस्टन स्टब्स 11 गेंदों में 10 रन बनाकर नीतीश रेड्डी का शिकार बने.

22:20 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली ने 10 ओवर में बनाए 138 रन

दिल्ली की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं.

22:19 April 20

DC vs SRH Live Updates : अभिषेक पोरेल हुए आउट

मयंक मार्कंडेय वाइड बॉल डालकर अभिषेक पोरेल को क्लासेन के हाथों 42 रनों के निजी स्कोर पर स्टंप आउट कराया.

22:15 April 20

DC vs SRH Live Updates : जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने रचा इतिहास

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ आईपीएल इतिहास का सबसे तेज तीसरे अर्धशतक जड़ दिया है. इसके साथ ही वो दिल्ली के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में 18 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों के साथ 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 361.11 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. जेक मयंक मार्कंडेय की गेंद पर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट हुए.

21:55 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली के लिए मिला-जुला रहा पावर प्ले

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हैदराबाद से मिले 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं. दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ (16) और डेविड वॉर्नर (1) रन बनाकर पावर प्ले में पवेलियन लौट गए. इस समय टीम के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क (46) और अभिषेक पोरेल (19) रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने लिए पावर प्ले मिलाजुला रहा, जहां उनसे 88 रन बनाए तो वहीं हैदराबाद ने 2 बड़े विकेट भी हासिल किए. यहां से दिल्ली के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बनाते तो उनके लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.

21:45 April 20

DC vs SRH Live Updates : तीसरे ओवर में बने 30 रन

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने दिल्ली के तीसरे ओवर में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर कुल 30 रन बटोरे.

21:40 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली को लगा दूसरा झटका

दिल्ली को डेविड वॉर्नर (1) के रूप में दूसरा झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे ओवर की अंतिम बॉल पर उन्हें पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया.

21:30 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली की बल्लेबाज शुरू, पहले ओवर में बने 16 रन और गिरा 1 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने की है. हैदराबाद के लिए पहला ओवर वाशिंगटन सुंदर ने डाला और इस ओवर में पृथ्वी शॉ ने उन्हें लगातार 4 चौके लगाए और 16 रन बनाए. इसके बाद पांचवी गेंद पर पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर अब्दुल समद के हाथों कैच आउट हो गए. इसके साथ ही दिल्ली को पहला झटका लगा.

21:18 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद ने 20 ओवर में बनाए 266 रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2024 के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बनाए हैं. इस मैच में एसआरएच के लिए ट्रेविस हेड ने 89, अभिषेक शर्मा ने 46 और शहबाज अहमद ने 56 रनों की पारी खेली. तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.

21:14 April 20

DC vs SRH Live Updates : शहबाज ने लगाई आईपीएल की अपनी पहली हाफ सेंचुरी

हैदराबाद के ऑलराउंडर शहबाज अहमद ने अपने आईपीएल करियर पहला अर्धशतक लगाया है. शहबाज ने 28 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

21:13 April 20

DC vs SRH Live Updates : 20वें ओवर में एसआरएच ने बनाए 16 रन

हैदराबाद ने 19वें ओवर में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 16 रन बटोरे. इसके साथ ही हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बना लिए हैं. ये आईपीएल इतिहास का चौथा हाईएस्ट टोटल है. इस ओवर में अब्दुल समद और पैट कमिंस के रूप में 2 झटके भी लगे.

21:12 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा सातवां झटका

हैदराबाद को कप्तान पैट कमिंस के रूप में 19वें ओर में सातवां झटका लगा. वो 1 रन बनाकर रन आउट हो गए.

21:09 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा छठा झटका

हैदराबाद को पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर छठा झटका लगा. मुकेश कुमार ने अब्दुल समद 13 रन पर पवेलियन की राह दिखा दी.

20:56 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा पांचवा झटका

हैदराबाद को नीतिश रेड्डी (37) के रूप पांचवा झटका लगा है. उन्हें 17वें ओवर की छठी बॉल पर कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया.

20:45 April 20

DC vs SRH Live Updates : नीतिश रेड्डी हुए चोटिल

हैदराबाद के युवा ऑलरराउंडर नीतिश रेड्डी एनरिक नॉर्टजे की गेदं जाकर लगी. इसके बाद वो मैदान पर गिर गए और फिर इलाज के बाद उन्होंने अपना खेल जारी रखा. हैदराबाद ने 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं.

20:26 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद ने 12वें ओवर में बनाए 13 रन

नीतिश रेड्डी के चौके और शहबाज अहमद के छ्क्के की मदद से हैदराबाद ने 12वें ओवर में 13 रन बनाए.

20:16 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा चौथा झटका

हैदराबाद की टीम को 10वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. अक्षर पटेल ने हेनरिक क्लासेन को 15 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्डकर आउट किया.

20:15 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा तीसरा झटका

हैदराबाद को पारी के 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर ट्रेविस हेड के रूप में तीसरा झटका लगा. हेड 32 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों के साथ 89 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें कुलदीप यादव ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया.

20:11 April 20

DC vs SRH Live Updates : 9 ओवर में हैदराबाद ने पूरे किए 150 रन

हैदराबाद ने 9वें ओवर में अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय एसआरएच के लिए ट्रेविस हेड (89) और हेनरिक क्लासेन (14) रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:04 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

कुलदीप यादव ने 7वें ओवर में एडन मार्कराम को 1 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इस समय स्कोर 133/2 होगा है.

20:01 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद को लगा पहला झटका

कुलदीप यादव ने 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को 46 रनों पर आउट कर दिया. अभिषेक ने 11 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों के साथ 46 रनों की पारी खेली. वो आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने से चूक गए.

19:54 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद के नाम रहा पावर प्ले, छठे ओवर में बने 22 रन

हैदराबाद की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में बिना कोई विकेकट खोए 125 रन बना लिए हैं. इस समय ट्रेविस हेड (78) और अभिषेक शर्मा (40) रन बनाकर खेले रहे हैं. अब तक का पावर प्ले पूरी तरह से हैदराबाद के नाम रहा है. दिल्ली के गेंदबाजों की इस दौरान जमकर पिटाई हुई. अब तक के मैच में दिल्ली पूरी तरह से पिछड़ चुकी है.

19:48 April 20

DC vs SRH Live Updates : 5वें ओवर में बने 20 रन, हैदराबाद के पूरे हुए 100 रन

कुलदीप यादव हैदराबाद की पारी का 5वां ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की पहली 2 गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्के लगाए. इसके बाद अभिषेक ने अंतिम बॉल पर छक्का लगाया. इसके साथ ही हैदराबाद ने 5 ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय ट्रेविस हेड (61) और अभिषेक शर्मा (40) रन बनाकर खेले रहे हैं.

19:46 April 20

DC vs SRH Live Updates : चौथे ओवर में बने 21 रन

हैदराबाद ने 4 ओवर में 83 रन बिना विकेट खोए बना लिए हैं. इस ओवर में 21 रन आए.

19:45 April 20

DC vs SRH Live Updates : हैदराबाद ने 3 ओवर में पूरे किए 50 रन

हैदराबाद ने 3 ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं.

19:43 April 20

DC vs SRH Live Updates : हेड की हाफ सेंचुरी हुई पूरी

ट्रेविस हेड ने 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 337.23 की स्ट्राइक रेट के साथ अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. ये आईपीएल सबसे तेज तीसरे सेंचुरी है.

19:40 April 20

DC vs SRH Live Updates : एसआरएच ने तीसरे ओवर में बनाए 22 रन

एनरिक नॉर्टजे के ओवर में ट्रेविस हेड जमकर बरसे और उन्होंने 3 चौके और 6 लगाया और 22 रन बनाए.

19:36 April 20

DC vs SRH Live Updates : दूसरे ओवर में बने 21 रन

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर इस ओवर में 20 रन लूटे. हेड ने ललित शर्मा के इस ओवर की पहली और दूसरी गेंदों पर 2 छक्के लगाए. इसके बाद अभिषेक ने भी 2 चौके लगाए और कुल 21 रन बटोरे.

19:28 April 20

DC vs SRH Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर में बने 19 रन

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर आए. दिल्ली के लिए पहला ओवर खलीली अहमद ने डाला और इस ओवर में 19 रन दिए. इस ओवर में हेड ने खलील को पहले 1 छ्क्का लगाया और इसके बाद लगातार 2 चौके लगाए. इसके बाद अभिषेक ने भी चौका लगाकर ओवर में 19 रन बनाए.

19:08 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार.

19:07 April 20

DC vs SRH Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर.

19:01 April 20

DC vs SRH Live Updates : दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हैदराबाद करेगी पहले बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. अब पैट कमिंस की टीम के पास स्कोर सेट करने का मौका होगा.

पंत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए हैं. दिल्ली की टीम में सुमति की जगह पर ललित यादव और डेविड वॉर्नर की भी टीम में वापसी हुई है. जबकि इशांत शर्मा की जगह पर एनरिक नॉर्टजे आए हैं.

17:56 April 20

DC vs SRH Live Updates : दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

इस मैच में दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और खलील अहमद पर फैंस की निगाहें रहेंगी. तो वहीं हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस पर निगाहें रहने वाली है.

17:44 April 20

DC vs SRH IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

दिल्ली: आईपीएल 2024 के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में ऋषभ पंत दिल्ली की और पैट कमिंस हैदराबाद की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. इस सीजन डीसी 3 जीत की मदद से 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. एसआरएच 4 जीत के 8 प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से हैदराबाद ने 12 और दिल्ली ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. दिल्ली और हैदराबाद के बीच एक मैच का नतीजा सुपर ओवर में भी निकला है, जो दिल्ली के पक्ष में गया है. आज भी इन टीमों के कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.

Last Updated : Apr 21, 2024, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.