चेन्नई : आईपीएल 2024 का 7वां मैच मंगलवार को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा, जिसमें दो नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल के बीच भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. सीएसके ने अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत आरसीबी पर जीत के साथ की, जबकि गुजरात ने भी मुबंई पर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.
दोनों टीमों के बीच अब तक टूर्नामेंट में पांच बार टक्कर हुई है, जिसमें पिछले सीजन का बारिश से प्रभावित फाइनल भी शामिल है, जहां सीएसके ने रोमांचक मैच जीतकर अपनी पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड मुकाबले की बात करें तो सीएसके ने दो जबकि गुजरात टाइटंस ने 3 मैच जीते हैं.
सीएसके बनाम जीटी मैच का समय-
मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस मैच 7:00 बजे होगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी. अब देखना यह है कि क्या दोनों टीमें पिछले मैच वाली प्लेइंग 11- खिलाती हैं या फिर कोई बदलावल करेंगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मुस्तफिजुर रहमान, समीर रिजवी
गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहित शर्मा, उमेश यादव, केन विलियमसन