ETV Bharat / sports

क्या आईपीएल 2025 में खेलेंगे एमएस धोनी, सीएसके के सीईओ ने दिया जवाब - MS Dhoni IPL Retirement Plan - MS DHONI IPL RETIREMENT PLAN

Kasi Viswanathan on MS Dhoni IPL Retirement Plan : 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने एमएस धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट लेने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर.

MS Dhoni
एमएस धोनी (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 9:57 PM IST

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कासी विश्वनाथन ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

सीएसके की अगुआई करते हुए 5 रिकॉर्ड आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी ने इस सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले कप्तानी से हटने का फैसला किया और यह जिम्मेदारी रूतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी. सीएसके इस सत्र में 5वें स्थान पर रहीं.

अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह धोनी का टूर्नामेंट में अंतिम सत्र हो सकता है लेकिन विश्वनाथन ने माना कि अपने भविष्य पर अंतिम फैसला करना पूरी तरह से पूर्व भारतीय कप्तान धोनी पर निर्भर है.

विश्वनाथन ने सीएसके के यूट्यूब चैनल पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'मुझे नहीं पता. यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब सिर्फ एमएस ही दे सकते हैं. हमने हमेशा एमएस के फैसले का सम्मान किया है. हमने यह उस पर छोड़ दिया है'.

उन्होंने कहा, 'जैसा कि आप सब जानते हो, उसने हमेशा अपने फैसले लिए हैं और उचित समय पर इनकी घोषणा की है. हमें उम्मीद है कि जब वह फैसला करेगा, तभी हमें इसकी जानकारी होगी'. विश्वनाथन ने कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि वह अगले साल सीएसके लिए उपलब्ध होंगे. यह प्रशंसकों और मेरे विचार और उम्मीदें हैं'.

धोनी ने पिछले साल घुटने के उपचार के लिए सर्जरी करायी थी, उन्होंने इस सीजन में 73 गेंद में 161 रन बनाए और स्टंप के पीछे भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. आईपीएल की मेगा नीलामी साल के अंत में होगी और अगर धोनी बरकरार रहते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि सीएसके उन्हें रिटेन रखेगा.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कासी विश्वनाथन ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

सीएसके की अगुआई करते हुए 5 रिकॉर्ड आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी ने इस सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले कप्तानी से हटने का फैसला किया और यह जिम्मेदारी रूतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी. सीएसके इस सत्र में 5वें स्थान पर रहीं.

अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह धोनी का टूर्नामेंट में अंतिम सत्र हो सकता है लेकिन विश्वनाथन ने माना कि अपने भविष्य पर अंतिम फैसला करना पूरी तरह से पूर्व भारतीय कप्तान धोनी पर निर्भर है.

विश्वनाथन ने सीएसके के यूट्यूब चैनल पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'मुझे नहीं पता. यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब सिर्फ एमएस ही दे सकते हैं. हमने हमेशा एमएस के फैसले का सम्मान किया है. हमने यह उस पर छोड़ दिया है'.

उन्होंने कहा, 'जैसा कि आप सब जानते हो, उसने हमेशा अपने फैसले लिए हैं और उचित समय पर इनकी घोषणा की है. हमें उम्मीद है कि जब वह फैसला करेगा, तभी हमें इसकी जानकारी होगी'. विश्वनाथन ने कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि वह अगले साल सीएसके लिए उपलब्ध होंगे. यह प्रशंसकों और मेरे विचार और उम्मीदें हैं'.

धोनी ने पिछले साल घुटने के उपचार के लिए सर्जरी करायी थी, उन्होंने इस सीजन में 73 गेंद में 161 रन बनाए और स्टंप के पीछे भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. आईपीएल की मेगा नीलामी साल के अंत में होगी और अगर धोनी बरकरार रहते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि सीएसके उन्हें रिटेन रखेगा.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.