रियाद: सउदी प्रो लीग फुटबॉल में अल नासर के लिये खेलते हुए कथित तौर पर अश्लील इशारे करने की वजह से पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक मैच के लिये निलंबित कर दिये गए हैं. रोनाल्डो दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर्स में शुमार हैं. उनके द्वारा इस तरह की हरकत करना फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. फैंस उन्हें खूब प्यार करते हैं ऐसे में एक मैच के लिए उनका निलंबन हो जाना उनके फैंस के लिए बड़ा झटका है.
बता दें कि अल नासर ने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी अल शबाब को रविवार को 3 . 2 से हराया जिसके बाद रोनाल्डो ने विरोधी टीम के समर्थकों को देखकर अभद्र इशारे किये. दर्शक उनके चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी के नाम से ‘ मेस्सी मेस्सी’ के नारे लगा रहे थे. सउदी अरब फुटबॉल महासंघ की अनुशासन और नैतिकता समिति ने सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को इस निलंबन की घोषणा की. अल नासर को अगले मैच में अल हजम से खेलना है.
रीयाल मैड्रिड और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व स्टार रोनाल्डो को करीब पांच हजार डॉलर अल शबाब को और आधी राशि महासंघ को भी जुर्माने के तौर पर देनी होगी. इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती है. दरअसल क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी फुटबॉल की दुनिया के दो बड़े प्लेयर हैं. ऐसे में इन दोनों के फैंस के बीच अक्सर टकराव होता रहता है. अब फैंस की हरकत पर रोनाल्डो का रिएक्ट करना उन पर ही भारी बड़ गया है.