नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर आपने अक्सर खिलाड़ियों को बल्ले से छक्के-चौके और गेंद के साथ गिल्लियां उड़ाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी क्रिकेटर को देश का प्रधानमंत्री बनकर राजनीति की पिच पर ताबड़तोड़ फैसले लेते हुए देखा है. अगर नहीं तो आप हम आपको पांच ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो बाद में चलकर अपने देश के प्रधानमंत्री बन गए.
पांच क्रिकेटर जो प्रधानमंत्री बने
- इमरान खान : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान एक बेहतरीन क्रिकेटर थे. वो बल्ले और गेंद दोनों से मैदान पर विरोधियों के छक्के छुड़ाते थे. उन्होंने पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में 1992 वनडे विश्व कप का विजेता भी बनाया था. इसके बाद इमरान 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने और 2022 में उनकी सरकार गिर गई. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ है.
- कामिसेसे मारा : रातू सर कामिसेस मारा को इस लिस्ट में शामिल हैं. वो फिजी के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में न्यूजीलैंड दौरे पर ओटागो और कैंटरबरी के खिलाफ दो मैच खेले थे. वो टीम के उपकप्तान भी थे. कैंटरबरी के खिलाफ नाबाद 44 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही मध्यम तेज गति के गेंदबाज मारा ने 8 विकेट भी हासिल किए थे. उन्हें दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से दाहिने हाथ में चोट लगी, जिसके चलते उनका क्रिकेट करियर लंबा नहीं चल पाया. वो 1970 से 1992 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और 1993 से 2000 तक राष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं.
January 12, 1956 was one of the worst on-field days for West Indian cricket, at par with their 25 all out against Ireland.
— Abhishek Mukherjee (@ovshake42) January 12, 2021
A reasonably strong West Indian side lost to – Fiji.
The picture is of Ratu Kamisese Mara, who led Fiji on that day.
+ pic.twitter.com/K3Eg1rkNTA - सर फ्रांसिस बेल : क्रिकेट की पिच पर न्यूजीलैंड के पहले प्रधानमंत्री सर फ्रांसिस बेल भी बल्ला घुमा चुके हैं. वो अपनी युवा अवस्था में एक प्रमुख क्रिकेटर थे. वो वेलिंगटन की ओर से 2 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं. इसके बाद उन्हें क्रिकेट के क्षेत्र में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने क्रिकेट छोड़कर राजनीति में करियर आजमाया. उन्होंने 10 मई से 30 मई1925 में थोड़े समय प्रधानमंत्री बने थे. वो केवल 16 दिन प्रधानमंत्री रह पाए.
- सर एलेक डगलस-होम : क्रिकेट के मैदान पर सर एलेक डगलस होम का भी जलवा देखने के लिए मिला. वो ऐसे क्रिकेटर थे, जो शानदार प्रदर्शन करने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने. उन्होंने 1963 से लेकर 1964 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. उन्होंने युवा अवस्था में मिडलसेक्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए क्रिकेट खेला है. उनके नाम 1924 और 1927 तक 10 प्रथम श्रेणी मैच दर्ज हैं. उन्होंने मिडलसेक्स के लिए खेलते हुए 147 रन बनाए. उनके नाम 12 विकेट भी दर्ज हैं. वो अर्जेंटीना के खिलाफ तीन प्रथम श्रेणी मैचों का हिस्सा रह चुके हैं.
" oh god, if there be cricket in heaven, let there also be rain."
— Mark W. (@DurhamWASP) October 9, 2021
sir alec douglas-home [2nd july 1903 – 9th october 1995] british prime minister for 363 days pic.twitter.com/N1sXknGv65 - नवाज शरीफ : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी इस लिस्ट में शुमार हैं. नवाज भी अपनी जवानी के दिनों में क्रिकेटर थे और वो एक बेहतरीन क्लब क्रिकेट भी थे. उन्होंने एक फर्स्ट क्लास मैच भी पाकिस्तान के लिए खेले हुआ है. वो इस मैच में पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर चलते बने थे. नवाज पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी की ओर से तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.