ETV Bharat / sports

39वां जन्मदिन मना रहे हैं भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, जानिए उनकी कुछ यादगार पारियां - Dinesh Karthik Birthday - DINESH KARTHIK BIRTHDAY

Dinesh Karthik Birthday : भारतीय टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. कार्तिक ने आईपीएल 2024 में कुछ कमाल की पारियां खेलकर अपना नाम टी20 विश्व कप के लिए भी चर्चाओं में ला दिया था. पढ़ें पूरी खबर..

Dinesh Karthik Birthday
दिनेश कार्तिक (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 7:56 AM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के बाद संन्यास लेने वाले बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1 जून 1985 को चेन्नई के तेलुगु परिवार में जन्मे दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए क्रिकेट खेलते हुए खूब नाम कमाया है. कार्तिक हाल ही में हुए आईपीएल 2024 में बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे. जहां, उन्होंने कईं मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए शानदार पारियां खेली. इस सीजन के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास का भी ऐलान कर दिया था.

कार्तिक 2007 टी20 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा एशिया कप 2010 और 2018 विजेता भारतीय टीम में भी शामिल थे. कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टेस्ट मैच खेले हैं जहां, उनके नाम सिर्फ 3443 रन नाम है. कार्तिक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में टेस्ट में सिर्फ एक शतक लगाया है. इसके अलावा उनके नाम टेस्ट में 7, वनडे में 9 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक शामिल है.कार्तिक वैसे को विकेटकीपिंग करते है लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में एक ओवर गेंदबाजी की जहां, उन्होंने 6 गेंदों पर 18 रन लुटाए थे.

निधास ट्रॉफी में जीता था फैंस का दिल
दिनेश कार्तिक ने 2018 में शानदार पारी खेलकर भारत को निधास ट्रॉफी दिलाई थी. इस पारी से कार्तिक ने फैंस के दिल में जगह बनाई और काफी हाईलाइट हुए. निधास ट्रॉफी के फाइनल में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए 2 ओवर में 34 रन की जरूरत थी. जिसमें कार्तिक ने एक ओवर में 22 रन ठोककर उस मैच को जिताया था. उस मैच में उन्होंने 7 गेंदों में 22 रन बनाए थे. एसी ही कुछ पारियां उन्होंने आईपीएल में खेली.

गृहस्थ जीवन में जब कार्तिक को मिला धोखा
दिनेश कार्तिक के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उन्होंने दो-दो शादियां की है. कार्तिक की जिंदगी में एक बार काफी उथल पुथल मच गई थी. उनके दोस्त मुरली विजय का उनकी पत्नी निकिता के साथ अफेयर हो गया था. भारतीय टीम के लिए खेल चुके मुरली विजय के साथ अफेयर में आने के बाद कार्तिक ने अपनी पत्नी निकिता को तलाक दे दिया था. जब उन्होंने तलाक दिया तब उनकी पत्नी निकिता प्रेग्नेंट थी बच्चे के जन्म के बाद निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली थी.

स्क्वैश खिलाड़ी हैं कार्तिक की दूसरी पत्नी
भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी भी खिलाड़ी है. पहली पत्नी से तलाक के बाद कार्तिक ने स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की. दीपिका पूर्व भारतीय कप्तान की बेटी है. उन्होंने पिछले साल जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. फिलहाल कार्तिक आईपीएल से संन्यास के बाद अपने जुड़वां बच्चों और पत्नी को समय दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे विराट कोहली, बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना मुश्किल

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के बाद संन्यास लेने वाले बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1 जून 1985 को चेन्नई के तेलुगु परिवार में जन्मे दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए क्रिकेट खेलते हुए खूब नाम कमाया है. कार्तिक हाल ही में हुए आईपीएल 2024 में बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे. जहां, उन्होंने कईं मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए शानदार पारियां खेली. इस सीजन के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास का भी ऐलान कर दिया था.

कार्तिक 2007 टी20 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा एशिया कप 2010 और 2018 विजेता भारतीय टीम में भी शामिल थे. कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टेस्ट मैच खेले हैं जहां, उनके नाम सिर्फ 3443 रन नाम है. कार्तिक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में टेस्ट में सिर्फ एक शतक लगाया है. इसके अलावा उनके नाम टेस्ट में 7, वनडे में 9 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक शामिल है.कार्तिक वैसे को विकेटकीपिंग करते है लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में एक ओवर गेंदबाजी की जहां, उन्होंने 6 गेंदों पर 18 रन लुटाए थे.

निधास ट्रॉफी में जीता था फैंस का दिल
दिनेश कार्तिक ने 2018 में शानदार पारी खेलकर भारत को निधास ट्रॉफी दिलाई थी. इस पारी से कार्तिक ने फैंस के दिल में जगह बनाई और काफी हाईलाइट हुए. निधास ट्रॉफी के फाइनल में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए 2 ओवर में 34 रन की जरूरत थी. जिसमें कार्तिक ने एक ओवर में 22 रन ठोककर उस मैच को जिताया था. उस मैच में उन्होंने 7 गेंदों में 22 रन बनाए थे. एसी ही कुछ पारियां उन्होंने आईपीएल में खेली.

गृहस्थ जीवन में जब कार्तिक को मिला धोखा
दिनेश कार्तिक के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उन्होंने दो-दो शादियां की है. कार्तिक की जिंदगी में एक बार काफी उथल पुथल मच गई थी. उनके दोस्त मुरली विजय का उनकी पत्नी निकिता के साथ अफेयर हो गया था. भारतीय टीम के लिए खेल चुके मुरली विजय के साथ अफेयर में आने के बाद कार्तिक ने अपनी पत्नी निकिता को तलाक दे दिया था. जब उन्होंने तलाक दिया तब उनकी पत्नी निकिता प्रेग्नेंट थी बच्चे के जन्म के बाद निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली थी.

स्क्वैश खिलाड़ी हैं कार्तिक की दूसरी पत्नी
भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी भी खिलाड़ी है. पहली पत्नी से तलाक के बाद कार्तिक ने स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की. दीपिका पूर्व भारतीय कप्तान की बेटी है. उन्होंने पिछले साल जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. फिलहाल कार्तिक आईपीएल से संन्यास के बाद अपने जुड़वां बच्चों और पत्नी को समय दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे विराट कोहली, बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना मुश्किल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.