मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ी घटना की जांच शुरू कर दी है जिन्हें पिछले हफ्ते एडीलेड में देर रात पार्टी करने के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा था.
'डेली टेलीग्राफ' के अनुसार मैक्सवेल मदिरा पी रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की मौजूदगी वाले बैंड 'सिक्स एंड आउट' का कंसर्ट देख रहे थे जब उनकी तबीयत बिगड़ गई.
सीए ने कहा है कि उसे मैक्सवेल से जुड़ी घटना की जानकारी है. इस ऑलराउंडर ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
-
Cricket Australia is conducting an investigation after Glenn Maxwell was briefly hospitalised in Adelaide last Friday following an alcohol-related incident https://t.co/aKRgFcQTNo pic.twitter.com/5w1AuahJzt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Cricket Australia is conducting an investigation after Glenn Maxwell was briefly hospitalised in Adelaide last Friday following an alcohol-related incident https://t.co/aKRgFcQTNo pic.twitter.com/5w1AuahJzt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 22, 2024Cricket Australia is conducting an investigation after Glenn Maxwell was briefly hospitalised in Adelaide last Friday following an alcohol-related incident https://t.co/aKRgFcQTNo pic.twitter.com/5w1AuahJzt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 22, 2024
'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के अनुसार सीए ने बयान में कहा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सप्ताहांत एडीलेड में ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ी घटना की जानकारी है और आगे की सूचना मांगी जा रही है'.
पिछले हफ्ते फाइनल में जगह बनाने में असफल होने के बाद बिग बैश लीग टीम मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी छोड़ने वाले मैक्सवेल को दो से छह फरवरी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.
सीए ने कहा, 'यह उन्हें एकदिवसीय टीम में जगह नहीं देने से संबंधित नहीं है. यह निर्णय बीबीएल के बाद और उनकी व्यक्तिगत प्रबंधन योजना के आधार पर लिया गया था. मैक्सवेल के टी20 श्रृंखला के लिए वापसी की उम्मीद है. इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी'.
मैक्सवेल को कुछ देर रुकने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है.