ETV Bharat / sports

चेस मास्टर प्रज्ञानंद ने बोली बड़ी बात, कहा- 'शतरंज का ओलंपिक में शामिल होना अच्छी बात' - Chess Olympiad

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 3 hours ago

Rameshbabu Praggnanandhaa : चेस ओलंपियाड में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले आर. प्रज्ञानंद ने एक निजी समारोह को संबोधिक करते हुए चेस को ओलंपिक में शामिल किए जाने को अच्छा बताया है. पढ़िए पूरी खबर...

Indian Chess Player
भारतीय शतरंज प्लेयर (ETV Bharat)

चेन्नई: 45वें शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के शतरंज खिलाड़ियों के लिए चेन्नई के एक निजी विवाह भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में शतरंज ओलंपियाड प्रतियोगिता में व्यक्तिगत वर्ग और भारतीय टीम वर्ग में स्वर्ण जीतने वाले पांच खिलाड़ियों प्रज्ञानंद, वैशाली, अर्जुन कल्याण और श्रीनाथ नारायणन, गुकेश ने भाग लिया और निजी स्कूल प्रबंधन की ओर से पांच लोगों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 40 लाख रुपये वितरित किए गए.

इसके साथ ही छात्रों के बीच शतरंज प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूल के छात्रों और विशेष छात्रों को एक हजार शतरंज बोर्ड उपहार में दिए गए. इस समारोह में 500 से अधिक छात्रों और अभिभावकों ने भाग लिया.

ओलंपिक में शतरंज के शामिल होने पर बोली बड़ी बात
मीडिया से बात करते हुए ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने कहा, 'भारतीय टीम के लिए शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. शतरंज ओलंपियाड में पहली बार हमने संयुक्त टीम और महिला टीम के रूप में स्वर्ण पदक जीते हैं. हमने संयुक्त टीम के रूप में 11 में से 10 मैच जीते हैं. शतरंज ओलंपियाड में दबदबा बनाना एक बड़ी उपलब्धि है. पिछले साल चेन्नई शतरंज ओलंपियाड में हम अंतिम पायदान पर थे और स्वर्ण पदक से चूक गए थे. तब हमने कांस्य पदक जीता था. अब हमने संयुक्त प्रयास से एकजुट होकर खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता है. शतरंज को ओलंपिक में शामिल करना बहुत अच्छा होगा, लेकिन मौजूदा शतरंज ओलंपियाड भी ओलंपिक जैसी प्रतियोगिता है'.

उन्होंने आगे कहा, 'पहली बार, हमने शतरंज ओलंपियाड में संयुक्त टीम और महिला टीम के रूप में स्वर्ण पदक जीते हैं, हमने संयुक्त टीम के रूप में 11 में से 10 मैच जीते हैं. शतरंज ओलंपियाड में दबदबा बनाना एक बड़ी उपलब्धि है. पिछले साल चेन्नई शतरंज ओलंपियाड में हम अंत तक पहुंचे और स्वर्ण पदक से चूक गये. तब हमने कांस्य पदक जीता था.अब हमने एकजुट होकर संयुक्त प्रयास से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता है. शतरंज को ओलंपिक में शामिल करना बहुत अच्छा होगा लेकिन मौजूदा शतरंज ओलंपियाड भी ओलंपिक जैसी प्रतियोगिता है'.

ये खबर भी पढ़ें : सुनहरा मौका! 1 महीने के रिचार्ज की कीमत पर मिल रहा है भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट, जानिए कब होगा 'महामुकाबला'

चेन्नई: 45वें शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के शतरंज खिलाड़ियों के लिए चेन्नई के एक निजी विवाह भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में शतरंज ओलंपियाड प्रतियोगिता में व्यक्तिगत वर्ग और भारतीय टीम वर्ग में स्वर्ण जीतने वाले पांच खिलाड़ियों प्रज्ञानंद, वैशाली, अर्जुन कल्याण और श्रीनाथ नारायणन, गुकेश ने भाग लिया और निजी स्कूल प्रबंधन की ओर से पांच लोगों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 40 लाख रुपये वितरित किए गए.

इसके साथ ही छात्रों के बीच शतरंज प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूल के छात्रों और विशेष छात्रों को एक हजार शतरंज बोर्ड उपहार में दिए गए. इस समारोह में 500 से अधिक छात्रों और अभिभावकों ने भाग लिया.

ओलंपिक में शतरंज के शामिल होने पर बोली बड़ी बात
मीडिया से बात करते हुए ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने कहा, 'भारतीय टीम के लिए शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. शतरंज ओलंपियाड में पहली बार हमने संयुक्त टीम और महिला टीम के रूप में स्वर्ण पदक जीते हैं. हमने संयुक्त टीम के रूप में 11 में से 10 मैच जीते हैं. शतरंज ओलंपियाड में दबदबा बनाना एक बड़ी उपलब्धि है. पिछले साल चेन्नई शतरंज ओलंपियाड में हम अंतिम पायदान पर थे और स्वर्ण पदक से चूक गए थे. तब हमने कांस्य पदक जीता था. अब हमने संयुक्त प्रयास से एकजुट होकर खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता है. शतरंज को ओलंपिक में शामिल करना बहुत अच्छा होगा, लेकिन मौजूदा शतरंज ओलंपियाड भी ओलंपिक जैसी प्रतियोगिता है'.

उन्होंने आगे कहा, 'पहली बार, हमने शतरंज ओलंपियाड में संयुक्त टीम और महिला टीम के रूप में स्वर्ण पदक जीते हैं, हमने संयुक्त टीम के रूप में 11 में से 10 मैच जीते हैं. शतरंज ओलंपियाड में दबदबा बनाना एक बड़ी उपलब्धि है. पिछले साल चेन्नई शतरंज ओलंपियाड में हम अंत तक पहुंचे और स्वर्ण पदक से चूक गये. तब हमने कांस्य पदक जीता था.अब हमने एकजुट होकर संयुक्त प्रयास से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता है. शतरंज को ओलंपिक में शामिल करना बहुत अच्छा होगा लेकिन मौजूदा शतरंज ओलंपियाड भी ओलंपिक जैसी प्रतियोगिता है'.

ये खबर भी पढ़ें : सुनहरा मौका! 1 महीने के रिचार्ज की कीमत पर मिल रहा है भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट, जानिए कब होगा 'महामुकाबला'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.