बीसीसीआई ने नॉर्थ ईस्ट में इनडोर प्रशिक्षण सेंटर की आधारशिला रखी - BCCI - BCCI
बीसीसीआई सचिव जयशाह ने रविवार को नॉर्थ ईस्ट में खेल को और बढ़ावा देने के लिए इनडोर प्रशिक्षण सेंटर की आधारशिला रखी. इसमें विश्व स्तरीय इनडोर नेट, इनडोर स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर...
By IANS
Published : May 20, 2024, 5:05 PM IST
नई दिल्ली : बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को नॉर्थ ईस्ट में इनडोर प्रशिक्षण सेंटर की आधारशिला रखी. इसमें विश्व स्तरीय इनडोर नेट, इनडोर स्विमिंग पूल और साल भर के प्रशिक्षण विकल्पों के लिए फिटनेस सेंटर शामिल होंगे और इससे अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम सहित छह राज्यों के क्रिकेटरों को लाभ होगा.
इसके बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 'एक्स' पर लिखा, 'नार्थ ईस्ट में बीसीसीआई की अत्याधुनिक इनडोर प्रशिक्षण सुविधाओं की आधारशिला रखकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. 'छह राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम) के हमारे क्रिकेटरों को जल्द ही पूरे साल प्रशिक्षण सुविधा के लिए विश्व स्तरीय इनडोर नेट, इनडोर स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर से लाभ मिलेगा'
उन्होंने आगे कहा, यह मिजोरम में नए पवेलियन के लॉन्च के साथ, इस क्षेत्र में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के हमारे दृष्टिकोण की दिशा में बड़ा कदम है. इससे पहले, बीसीसीआई ने दिसंबर 2022 में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड सिक्किम में इनडोर क्रिकेट प्रशिक्षण सुविधा के निर्माण और वार्षिक रखरखाव के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी करने की घोषणा की थी.
बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा था, 'अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम में इनडोर क्रिकेट प्रशिक्षण सुविधा के निर्माण के लिए बीसीसीआई निविदा प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिष्ठित संस्थानों से बोलियां आमंत्रित करता है.
बोली जमा करने की इच्छुक किसी भी पार्टी को आरएफपी खरीदना आवश्यक है. हालांकि, केवल आरएफपी में निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले और उसमें निर्धारित अन्य नियमों और शर्तों के अधीन बोली लगाने वाले ही पात्र होंगे. यह स्पष्ट किया गया है कि केवल आरएफपी खरीदने से ही कोई भी बोली लगाने का हकदार नहीं हो जाता.