नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद जून में खत्म हो रहा है. इसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे थे जिसकी आखिरी तारिख 27 मई थी. आवेदन की समय सीमा समाप्त होने के बाद पता लगा है कि बीसीसीआई के पास हजारों आवेदन आए हैं, जिसमें से ज्यादातर आवेदन फर्जी हैं.
दरअसल आवेदन के लिए बीसीसीआई ने गूगल फॉर्म जारी किया था जिसमें आवेदन करने का प्रोसेस काफी आसान था. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल फॉर्म के जरिए बीसीसीआई को 3000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं जिसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सचिन तेंदुलकर और धोनी के नाम से भी फर्जी आवेदन मिले हैं. हालांकि, अभी तक यह आधिकारिक घोषणा नहीं हुई कि कितने आवेदन मिले और कितने फर्जी हैं. लेकिन, उन आवेदन में पूर्व मशहूर क्रिकेटर्स और नेताओं के नाम भी शामिल हैं. यह पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई को हजारों में फर्जी आवेदन मिले हों 2022 में भी बीसीसीआई को ऐसे फेक एप्लिकेशन का सामना करना पड़ा था.
गौतम गंभीर के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा
इंडियन टीम के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है. हालांकि, अभी तक यह भी नहीं पता है कि उन्होंने आवेदन किया है या नहीं. इस पद के लिए बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ी को ही वरीयता देगा. जय शाह ने एक बयान में कहा था कि, इस पद के लिए भारतीय को वरीयता दी जाएगी. इसके बाद गौतम गंभीर के नाम की चर्चाएं होने लगी हैं. ऐसी भी खबरें थी कि गौतम गंभीर से इस पद के लिए बीसीसीआई ने बात की है.
तीन साल के लिए होगा कार्यकाल
भारतीय टीम को जो भी हेड कोच बनेगा उसका कार्यकाल 3 साल का होगा. यह 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर जून 2027 तक होगा. ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद कोई भी इंडियन प्रीमियर लीग में कोच नहीं रह सकता. अब देखना यह है कि गंभीर कोलकाता को छोड़कर भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं या फिर वह केकेआर को अपनी सेवाएं देते रहेंगे.