नई दिल्ली : बीसीसीआई ने कैंसर से जूझ रहे भारत के पूर्व खिलाड़ी और कोच अंशुमान गायकवाड़ को वित्तीय सहायता के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए हैं.
Jay Shah has informed the BCCI to provide a 1cr financial support to India's former cricketer Anshuman Gaekwad who's battling with Cancer.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2024
- Kudos to the BCCI and Jay Shah! 👏 pic.twitter.com/nQ0SVotN5u
बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, 'जय शाह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को कैंसर से जूझ रहे भारत के अनुभवी क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल प्रभाव से 1 करोड़ रुपए जारी करने का निर्देश दिया है'.
Jay Shah has instructed BCCI to release 1 Crore to former Indian player Anshuman Gaekwad who is battling with cancer. [ANI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 14, 2024
- Great gesture by BCCI & Jay Shah. pic.twitter.com/eQGjbOdfqd
बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने बयान में कहा, 'शाह ने गायकवाड़ के परिवार से भी बात की है और स्थिति का जायजा लिया है तथा उन्हें सहायता प्रदान की है. बोर्ड इस संकट की घड़ी में गायकवाड़ के परिवार के साथ खड़ा है तथा गायकवाड़ के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेगा. बीसीसीआई गायकवाड़ की प्रगति पर नजर रखेगा तथा उसे विश्वास है कि वह इस दौर से मजबूती से बाहर निकलेंगे'.
दिवंगत दत्ताजीराव गायकवाड़ के पुत्र 71 वर्षीय अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1985 रन बनाए. उन्होंने 15 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 269 रन बनाए. उन्होंने 269 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12136 रन बनाए, जिसमें 225 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. गायकवाड़ का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 201 रन रहा.
Jay Shah has instructed the BCCI to release 1 Crores Rupees as financial assistance for Anshuman Gaekwad who has been battling cancer. (Sports Tak).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 14, 2024
- SALUTE TO, JAY SHAH...!!!! 🫡 pic.twitter.com/SqZcrofsZZ
गायकवाड़ ने भारतीय टीम के कोच के रूप में भी काम किया और जब स्टार स्पिनर ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए, तो गायकवाड़ कोच थे. पूर्व बल्लेबाज ने क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया. विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव सहित उनके पूर्व साथियों ने बोर्ड से उन्हें वित्तीय सहायता देने की अपील की थी.