नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच आगामी तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज की तारीखों में बीसीसीआई ने बदलाव किया है. भारत अपने श्रीलंका दौरे के दौरान पल्लेकेले में तीन टी20I और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा.
26 की बजाय 27 जुलाई से शुरू होगी टी20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की है कि भारत और श्रीलंका के बीच पहले 26 जुलाई से खेली जाने वाली टी20 सीरीज अब 27 जुलाई से शुरू होगी. पहला टी20 मैच अब 26 की बजाय 27 जुलाई को खेला जाएगा. दूसरा टी20 28 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं, तीसरा और अंतिम टी20 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी टी20 मैच पल्लेकेले स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे.
UPDATE 🚨
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
A look at the revised schedule for #TeamIndia's upcoming tour of Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/HLoTTorOV7
वनडे सीरीज के शेड्यूल में भी बदलाव
इसके बाद वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें कोलंबो रवाना होंगी जहां तीनों वनडे मैच खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के शेड्यूल में भी 1 बदलाव किया गया है. वनडे सीरीज का पहला मैच अब 1 अगस्त की बजाय 2 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमश: 4 और 7 अगस्त को ही खेला जाएगा. सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे. यह नए मुख्य कोच गौतम गंभीर का पहला काम होगा, जो राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे.
हार्दिक को मिल सकती है कमान
यह भी पता चला है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है और वे लाल गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. श्रीलंका में टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है, जो 2024 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के उप-कप्तान थे.
जल्द हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जिम्बाब्वे में चल रही टी20 सीरीज के लिए हार्दिक और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया था. श्रीलंका सीरीज के लिए टीम की घोषणा जल्द की जा सकती है.
भारत बनाम श्रीलंका टी20I अपडेटेड शेड्यूल :-
- पहला टी20I : 27 जुलाई
- दूसरा टी20I : 28 जुलाई
- तीसरा टी20I : 30 जुलाई
भारत बनाम श्रीलंका अपडेटेड वनडे सीरीज शेड्यूल :-
- पहला वनडे : 2 अगस्त
- दूसरा वनडे : 4 अगस्त
- तीसरा वनडे : 7 अगस्त