ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, जानिए किसने लगाईं कितनी सेंचुरी - MOST TEST CENTURIES AGAINST INDIA

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में जिन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं, आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं.

Rohit Sharma with Team India
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के साथ (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में अपना अपने बेहतरीन खेल के लिए जानी जाती है. भारतीय टीम ने 2-2 बार वनडे और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, जबकि भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर 1 पर रह चुकी है. टीम इंडिया की गेंदबाजी भी समय-समय पर काफी मजबूत साबित हुई है.

भारत में स्पिन गेंदबाजों ने विरोधियों को अपनी फिरकी पर नचाया है तो वहीं, विदेशी सरजमीं पर तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा है. भारतीय गेंदबाजी के आगे रन बनाना किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए आसान नहीं रहा है. लेकिन कुछ विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों के सामने रनों का अंबार लगाया है. तो आज हम आपको भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

Team India
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS Photo)

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

1- स्टीव स्मिथ : ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ 22 मैचों की 41 पारियों में 10 शतक लगाए हैं.

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ (IANS Photo)

2 - जो रूट : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. रूट ने भारत के खिलाफ 30 मैचों की 55 पारियों में कुल 10 शतक लगाए हैं.

जो रूट
जो रूट (IANS Photo)

3 - गैरी सोबर : वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर गैरी सोबर भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज है. गैरी ने 18 मैचों की 30 पारियों में कुल 8 शतक लगाए हैं.

4 - विव रिचर्ड्स : भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स चौथे नंबर पर बने हुए हैं. उन्होंने 28 मैचों की 41 पारियों में 8 शतक लगाए हैं.

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग (IANS Photo)

5 - रिकी पोंटिंग : ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. पोंटिंग ने 29 मैचों की 51 पारियों में 8 शतक लगाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद महिला कमेंटेटर ने मांगी माफी, कहा- 'मुझे बहुत खेद है'

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में अपना अपने बेहतरीन खेल के लिए जानी जाती है. भारतीय टीम ने 2-2 बार वनडे और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, जबकि भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर 1 पर रह चुकी है. टीम इंडिया की गेंदबाजी भी समय-समय पर काफी मजबूत साबित हुई है.

भारत में स्पिन गेंदबाजों ने विरोधियों को अपनी फिरकी पर नचाया है तो वहीं, विदेशी सरजमीं पर तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा है. भारतीय गेंदबाजी के आगे रन बनाना किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए आसान नहीं रहा है. लेकिन कुछ विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों के सामने रनों का अंबार लगाया है. तो आज हम आपको भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

Team India
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS Photo)

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

1- स्टीव स्मिथ : ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ 22 मैचों की 41 पारियों में 10 शतक लगाए हैं.

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ (IANS Photo)

2 - जो रूट : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. रूट ने भारत के खिलाफ 30 मैचों की 55 पारियों में कुल 10 शतक लगाए हैं.

जो रूट
जो रूट (IANS Photo)

3 - गैरी सोबर : वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर गैरी सोबर भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज है. गैरी ने 18 मैचों की 30 पारियों में कुल 8 शतक लगाए हैं.

4 - विव रिचर्ड्स : भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स चौथे नंबर पर बने हुए हैं. उन्होंने 28 मैचों की 41 पारियों में 8 शतक लगाए हैं.

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग (IANS Photo)

5 - रिकी पोंटिंग : ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. पोंटिंग ने 29 मैचों की 51 पारियों में 8 शतक लगाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद महिला कमेंटेटर ने मांगी माफी, कहा- 'मुझे बहुत खेद है'
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.