मोकी (चीन) : पाकिस्तान हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस पर खेले गए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के कांस्य पदक मुकाबले में कोरिया के खिलाफ 5-2 से जीत दर्ज की. पाकिस्तान के लिए यह जीत इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि आर्थिक तंगी के कारण वह कर्ज लेकर चीन पहुंचा था.
पाकिस्तान ने जीता कांस्य पदक
पाकिस्तान की इस शानदार जीत में स्टार खिलाड़ी सुफियान खान (38वें और 49वें मिनट), हन्नान शाहिद (39वें और 54 मिनट) और रूमन (45वें मिनट) ने गोल किए, जबकि कोरिया के लिए जंगजुन ली (16 मिनट) और जिहुन यांग (40 मिनट) ने गोल किए. सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान चीन से निराशाजनक हार झेलने वाले पाकिस्तान ने कांस्य पदक मुकाबले में खराब शुरुआत के बाद अपने खेल में सुधार किया और मैच के दूसरे हाफ में वापसी करते हुए रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया.
Full Time
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 17, 2024
Hero Asian Champions Trophy Moqi China 2024#hact2024#asiahockey pic.twitter.com/xkwzrvcAsu
दोनों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
कोरिया ने 16वें मिनट में पहला गोल किया. हालांकि 10 मिनट के हाफ-टाइम ब्रेक के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वारसी की. मैच के हीरो सुफियान खान ने 38वें मिनट में शानदार पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बराबरी कर ली.
Match Highlights
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 17, 2024
Pakistan vs Korea
Bronze medal
Hero Asian Champions Trophy Moqi China 2024#hact2024#asiahockey pic.twitter.com/iyQKkp4r0g
इसके बाद हन्नान शाहिद, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म दिखाया है, ने अपने हमले में जान फूंकते हुए अगले मिनट में एक शानदार फील्ड गोल किया. हालांकि कोरिया ने 40वें मिनट में जिहुन यांग के पेनल्टी कॉर्नर के जरिए मैच को 2-2 से बराबर कर दिया. लेकिन इससे पाकिस्तान के हौसले पस्त नहीं हुए. उन्होंने 45वें मिनट में रूमन के जरिए फील्ड गोल करके फिर से बढ़त हासिल कर ली.
चौथे क्वार्टर में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन
कोरियाई आक्रमण को दबाव में डालते हुए, पाकिस्तान ने अंतिम क्वार्टर में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. 49वें मिनट में एक शानदार पेनल्टी कॉर्नर को पाकिस्तान के शीर्ष ड्रैगफ़्लिकर सुफयान ने गोलपोस्ट में डालकर मैच का अपना दूसरा गोल किया. फिर 54वें मिनट में, हन्नान ने एक शानदार फ़ील्ड गोल करके पाकिस्तान की बढ़त को 5-2 तक पहुंचाया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.
Moments of the Match
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 17, 2024
Pakistan vs Korea
Bronze medal
Hero Asian Champions Trophy Moqi China 2024#hact2024#asiahockey pic.twitter.com/DEba7e2bDI
कर्ज लेकर चीन पहुंची थी पाकिस्तान हॉकी टीम
बता दें कि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भाग लेने के लिए चीन जाने के लिए हवाई टिकट के लिए कर्ज लिया था. टीम की खराब आर्थिक स्थिति एक प्रेस वार्ता के दौरान सामने आई, जब पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) के अध्यक्ष तारिक बुगती ने बताया था कि जल्द ही पैसा मिलने की उम्मीद है. इतना ही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से हॉकी के लिए एक समर्पित वित्तीय फंड पेश करने की भी अपील की थी. अब टीम ने कांस्य पदक जीतकर पूरे पाकिस्तान का गौरव बढ़ाया है.