ETV Bharat / sports

इंटरनेशनल फुटबॉल ग्राउंड पर लगी आग, बेल्जियम से आई करोड़ों की घास खाक - टर्फ फुटबॉल ग्राउंड पर आग

जयपुर के टर्फ फुटबॉल ग्राउंड पर आग लगने से राजस्थान में होने वाली संतोष ट्रॉफी और कई चैंपियनशिप पर संकट नजर आ रहा है.

टर्फ फुटबॉल ग्राउंड
टर्फ फुटबॉल ग्राउंड (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 5, 2024, 2:06 PM IST

जयपुर : राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में बने टर्फ फुटबॉल ग्राउंड पर आग लग गई. बताया जा रहा है कि दिवाली के समय आतिशबाजी के कारण ये आग लगी है, जिसके बाद स्टेडियम के एक गोल पोस्ट की तरफ लगी सिंथेटिक घास जलकर राख हो गई है. बता दें कि इस फुटबॉल ग्राउंड को फीफा से मंजूरी मिली है और यह भारत का दूसरा जबकि राजस्थान का पहला टर्फ फुटबॉल ग्राउंड है.

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि इस बारे में उन्हें जानकारी मिली है और जल्द ही इस ग्राउंड को फिर से दुरुस्त करवाया जाएगा. राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब और राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन इस मैदान की मेंटेनेंस कर रही है और हाल ही में कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं यहां आयोजित की गई थी. राजस्थान के अलावा हैदराबाद में इस तरह का पहला टर्फ फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया है.

पढे़ं. बाड़मेर में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रदेशभर से 110 टीमें आई

फायर प्रूफ बताई गई थी घास : मैदान पर लगी यह आर्टिफिशियल घास फायरप्रूफ बताई गई थी. मैदान की सार संभाल करने वाले संदीप कुमार का कहना है कि जिस कंपनी ने यह घास लगाई थी, उससे बातचीत चल रही है और आग किस वजह से लगी इसके कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है. हालांकि, पटाखे के कारण ही इस मैदान पर आग लगना बताया जा रहा है.

संतोष ट्रॉफी पर संकट : हाल ही में इस मैदान पर राजमाता जीजाबाई राष्ट्रीय महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसके बाद राजस्थान को संतोष ट्रॉफी और आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी भी मिली है. अब मैदान पर आग लगने के कारण मैच के आयोजन पर संकट खड़ा हो गया है. दिलीप सिंह ने बताया कि लंबे समय बाद कोई बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी राजस्थान को मिली थी, लेकिन ग्राउंड पर आग लग जाने के कारण अब मैचों के आयोजन को लेकर संकट खड़ा होता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से बात करेंगे और जल्द से जल्द मैदान को ठीक किया जाएगा.

पढ़ें. खेल अकादमियों को पीपीपी मोड पर संचालित करने की तैयारी, मंत्री ने दिए निर्देश

13 करोड़ की लागत से तैयार : जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में स्थित यह फुटबॉल ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय स्तर का है और 13 करोड़ की लागत से इस फुटबॉल ग्राउंड को तैयार किया गया है. इस मैदान पर लगाई गई घास हालांकि आर्टिफिशियल है, लेकिन फीफा मानकों से एप्रूव्ड है. इस आर्टिफिशियल घास की कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपए से अधिक है. फुटबॉल ग्राउंड के अलावा इसके चारों तरफ सिंथेटिक ट्रैक भी बिछाया गया है. फिलहाल यह फुटबॉल ग्राउंड यूनाइटेड फुटबॉल क्लब का होम ग्राउंड है, जहां खिलाड़ी अभ्यास करते हैं. लगभग 3 हजार दर्शक क्षमता वाले इस फुटबॉल ग्राउंड में बेल्जियम से घास मंगवाकर लगाई गई है और फीफा ने इस ग्राउंड को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट जारी किया है, जो 12 जुलाई 2027 तक मान्य होगा. इस ग्राउंड पर लगभग 3000 दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं और लगभग 20 हजार दर्शकों के खड़े रहने की व्यवस्था की गई है. राज्य सरकार की ओर से इस फुटबॉल ग्राउंड को तैयार किया गया है.

जयपुर : राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में बने टर्फ फुटबॉल ग्राउंड पर आग लग गई. बताया जा रहा है कि दिवाली के समय आतिशबाजी के कारण ये आग लगी है, जिसके बाद स्टेडियम के एक गोल पोस्ट की तरफ लगी सिंथेटिक घास जलकर राख हो गई है. बता दें कि इस फुटबॉल ग्राउंड को फीफा से मंजूरी मिली है और यह भारत का दूसरा जबकि राजस्थान का पहला टर्फ फुटबॉल ग्राउंड है.

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि इस बारे में उन्हें जानकारी मिली है और जल्द ही इस ग्राउंड को फिर से दुरुस्त करवाया जाएगा. राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब और राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन इस मैदान की मेंटेनेंस कर रही है और हाल ही में कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं यहां आयोजित की गई थी. राजस्थान के अलावा हैदराबाद में इस तरह का पहला टर्फ फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया है.

पढे़ं. बाड़मेर में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रदेशभर से 110 टीमें आई

फायर प्रूफ बताई गई थी घास : मैदान पर लगी यह आर्टिफिशियल घास फायरप्रूफ बताई गई थी. मैदान की सार संभाल करने वाले संदीप कुमार का कहना है कि जिस कंपनी ने यह घास लगाई थी, उससे बातचीत चल रही है और आग किस वजह से लगी इसके कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है. हालांकि, पटाखे के कारण ही इस मैदान पर आग लगना बताया जा रहा है.

संतोष ट्रॉफी पर संकट : हाल ही में इस मैदान पर राजमाता जीजाबाई राष्ट्रीय महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसके बाद राजस्थान को संतोष ट्रॉफी और आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी भी मिली है. अब मैदान पर आग लगने के कारण मैच के आयोजन पर संकट खड़ा हो गया है. दिलीप सिंह ने बताया कि लंबे समय बाद कोई बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी राजस्थान को मिली थी, लेकिन ग्राउंड पर आग लग जाने के कारण अब मैचों के आयोजन को लेकर संकट खड़ा होता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से बात करेंगे और जल्द से जल्द मैदान को ठीक किया जाएगा.

पढ़ें. खेल अकादमियों को पीपीपी मोड पर संचालित करने की तैयारी, मंत्री ने दिए निर्देश

13 करोड़ की लागत से तैयार : जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में स्थित यह फुटबॉल ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय स्तर का है और 13 करोड़ की लागत से इस फुटबॉल ग्राउंड को तैयार किया गया है. इस मैदान पर लगाई गई घास हालांकि आर्टिफिशियल है, लेकिन फीफा मानकों से एप्रूव्ड है. इस आर्टिफिशियल घास की कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपए से अधिक है. फुटबॉल ग्राउंड के अलावा इसके चारों तरफ सिंथेटिक ट्रैक भी बिछाया गया है. फिलहाल यह फुटबॉल ग्राउंड यूनाइटेड फुटबॉल क्लब का होम ग्राउंड है, जहां खिलाड़ी अभ्यास करते हैं. लगभग 3 हजार दर्शक क्षमता वाले इस फुटबॉल ग्राउंड में बेल्जियम से घास मंगवाकर लगाई गई है और फीफा ने इस ग्राउंड को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट जारी किया है, जो 12 जुलाई 2027 तक मान्य होगा. इस ग्राउंड पर लगभग 3000 दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं और लगभग 20 हजार दर्शकों के खड़े रहने की व्यवस्था की गई है. राज्य सरकार की ओर से इस फुटबॉल ग्राउंड को तैयार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.