पुणे: भारतीय पैरा शटलर आरती पाटिल ने 20 से 25 फरवरी तक थाईलैंड के पटाया में होने वाली आगामी बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली है. 23 वर्षीय कोल्हापुर निवासी वर्तमान में महिला एकल एसयू5 विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर है. खेलो इंडिया की स्वर्ण पदक विजेता आरती ने 2017 एशियाई युवा पैरा खेलों में मिश्रित युगल में रजत पदक जीता और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पैरा-बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में महिला एकल और युगल स्पर्धाओं में सात कांस्य पदक अर्जित किए हैं.
इस मौके पर आरती ने कहा कि, 'मैं बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 के लिए क्वालीफाई होने से रोमांचित हूं. मेरे दिमाग से वित्तीय बोझ हटने के साथ, यह मुझे अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देता है. मैं पुनित सर और पुनित बालन समूह के उल्लेखनीय समर्थन के लिए वास्तव में आभारी हूं. समर्थन ने शीर्ष स्तरीय कोचिंग और उन्नत प्रशिक्षण सुविधाओं के दरवाजे खोल दिए हैं, जिससे मुझे अपने लिए निर्धारित सभी लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी'.
आरती ने इससे पहले 2019 में बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया था. उस टूर्नामेंट में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारत को समय-समय पर कई मेडल दिलाए हैं. अब उनके पास मौका होगा की वो थाईलैंड में भी अपना जलवा बिखेर सकें. उनसे भारतीय फैंस को भी काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं.