नई दिल्ली : भारत की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष युगल प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. भारत को इस जोड़ी से एक बार फिर से खिताब की उम्मीद थी लेकिन, उन्होंने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया.
सात्विक-चिराग ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से बाहर
भारतीय जोड़ी को प्री क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिुल फिकरी और बागास मौलाना की जोड़ी से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा. इंडोनेशियाई जोड़ी ने इस भारतीय जोड़ी को 16-21 15-21 से हराया. बता दें कि फिकरी-बागास की यह इंडोनेशियाई जोड़ी ने 2022 में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप का खिताब जीता था.
भारतीय फैंस को सात्विक-चिराग की शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी से खिताब की आस थी, जिसने पिछले हफ्ते फ्रेंच ओपन खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. लेकिन, भारतीय जोड़ी दुनिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ी के दबाव से नहीं निपट सकी और 1 घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में हारकर बाहर हो गयी.
महिला युगल जोड़ी ने भी किया निराश
तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी को कांटे के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जो महिला युगल के राउंड 16 में हारकर ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से बाहर हो गयी. पहले सेट में जीत हासिल करने के बाद भारतीय जोड़ी लय बरकरार रखने में नाकामयाब रही और चीन की झांग शु जियान और जेंग यु से 21-11 11-21 11-21 से हार गई.
लक्ष्य सेन से खिताब की आखिरी उम्मीद
भारत की इस टूर्नामेंट में आखिरी उम्मीद स्टार शटलर लक्ष्य सेन पर टिकी हुई हैं. शुक्रवार को पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में सेन का मुकाबला मलेशिया के ली जि जिया से होगा. लक्ष्य ने गुरुवार को खेले गए राउंड-16 में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन पर 24-22 11-21 21-14 की जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.