नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 के बड़े मंच पर पदक जीतना कोई आसान उपलब्धि नहीं है. इसके लिए एथलीट दिन-रात पसीना बहाते हैं. चाहे यह कितना भी कठिन क्यों न हो, ऐसा ही कुछ ग्रेट ब्रिटेन की एक महिला तीरंदाज ने कर दिखाया है. उसने इतिहास रचते हुए ऐसा कुछ कर दिया है, जिसकी कल्पना हर कोई नहीं कर सकता है.
7 महीने की गर्भवती महिला ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
दरअसल, ग्रेट ब्रिटेन की तीरंदाज जूडी ग्रिनहैम ने 7 महीने की गर्भवती होने के बावजूद पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही वह गर्भवती होते हुए पदक जीतने वाली पहली पैरालंपिक एथलीट बन गईं. सेमीफाइनल में वह दर्द से जूझती रही क्योंकि बच्चा उसके पेट के अंदर घूम रहा था, मैच हार गई और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
इन खिलाड़ियों को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल
31 वर्षीय जूडी ग्रिनहैम ने महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड कांस्य पदक मैच में अमेरिकी तीरंदाज और फोबे पैटरसन पाइन को 142-141 से हराया. ग्रिनहैम ने जिस अमेरिकी तीरंदाज को हराया, उसने पहले टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. ग्रिनहैम का बायां हाथ विकलांग है और उसका आधा अंगूठा गायब है.
Seven months pregnant and Jodie Grinham is collecting a bronze medal at the Paralympic Games. 🤩🥉#ParaArchery #ArcheryInParis pic.twitter.com/iGGzI1EHZK
— World Archery (@worldarchery) September 1, 2024
मेडल जीतने के बाद ग्रिनहैम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'सेमीफाइनल मैच के दौरान बच्चे द्वारा उनके पेट पर लात मारने से उन्हें काफी दर्द महसूस हुआ. हालांकि मुझे अपने प्रदर्शन पर बहुत गर्व है. मैं कई कठिनाइयों और चुनौतियों से गुजरकर इस मंच तक पहुंची हूं. मुझे विश्वास था कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकती हूं और पदक जीत सकती हूं. फिलहाल मैंने एक मेडल जीता है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं स्वस्थ हूं और बच्चा भी स्वस्थ है'. उन्होंने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन से कई महिलाओं को प्रेरित किया है.