हैदराबाद : आज 12 मई रविवार के दिन वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है. माता ललिता त्रिपुर सुंदरी इस तिथि की रक्षक है. यह तिथि सभी तरह के शुभ काम के लिए अच्छी मानी जाती है. आज रवि योग भी बन रहा है.
इस नक्षत्र में यात्रा और खरीदारी से बचें : आज के दिन चंद्रमा मिथुन राशि और आर्द्रा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र मिथुन राशि में 6:40 से लेकर 20:00 डिग्री तक विस्तार लिया हुआ है. इसके अधिष्ठाता देवता रुद्र हैं और इस नक्षत्र का स्वामी ग्रह राहु है. दुश्मनों से लड़ने, विष संबंधी काम करने, आत्माओं का आह्वान करने, किसी कार्य से खुद को अलग करने या खंडहर गिराने के अलावा बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद पाने के लिए यह नक्षत्र अच्छा माना जाता है. हालांकि यात्रा और खरीदारी से इस नक्षत्र में बचना चाहिए.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 17:33 से 19:12 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. May 12 , 12 may , 12 May ka Panchang
- 12 मई का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : वैशाख
- पक्ष : शुक्ल पक्ष पंचमी
- दिन : रविवार
- तिथि : शुक्ल पक्ष पंचमी
- योग : ध्रुति
- नक्षत्र : आर्द्रा
- करण : बव
- चंद्र राशि : मिथुन
- सूर्य राशि : मेष
- सूर्योदय : सुबह 05:59 बजे
- सूर्यास्त : शाम 07:12 बजे
- चंद्रोदय : सुबह 08.53 बजे
- चंद्रास्त : सुबह 11.37 बजे
- राहुकाल : 17:33 से 19:12
- यमगंड : 12:36 से 14:15