ETV Bharat / spiritual

सावन में क्यों नहीं कटवाए जाते हैं बाल और दाढ़ी? धार्मिक के साथ है वैज्ञानिक कारण, जानें यहां - Hair Cutting in Sawan - HAIR CUTTING IN SAWAN

सावन के पवित्र महीने में लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. इतना ही नहीं इस माह में कई कार्यों को करने से मना भी किया जाता है, जिसमें से एक बाल कटवाना और दाढ़ी बनवाना भी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है.

Cutting hair is prohibited in the month of Saavan
सावन में बाल कटाना वर्जित (फोटो - Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 31, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 4:45 PM IST

हैदराबाद: भगवान शिव की आराधना के लिए पवित्र सावन का महीना चल रहा है. इस माह में लोग भगवान शिव के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए जाते हैं और उनसे सुख समृद्धि की कामना करते हैं. हिंदू धर्म में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र माना जाता है और इसका एक अलग ही महत्व है. सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना के लिए लोग कई चीजों का त्याग भी कर देते हैं.

Cutting hair is prohibited in the month of Saavan
सावन में बाल कटाना वर्जित (फोटो - Getty Images)

इस महीने में लोग मांस, मदिरा, किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन बंद कर देते हैं. इसके अलावा सावन के महीने में हरे पत्तेदार सब्जियों के सेवन को भी वर्जित कर दिया जाता है. लेकिन इस महीने को लेकर जो सबसे आम मान्यता है, वह बाल और दाढ़ी न कटवाने की है. पुरानी मान्यताओं के आधार पर लोग सावन के महीने में बाल और दाढ़ी नहीं कटवाते हैं. लेकिन आखिर ऐसा क्यों है, चलिए जानते हैं.

क्या है धार्मिक कारण: मान्याताओं के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सावन महीने में व्रत रखता है, तो उसे कुछ कामों को करने से बचना चाहिए. इन कामों में से एक बाल कटवाना और दाढ़ी बनवाना भी है. मान्याताओं के अनुसार अगर सावन के महीने में बाल और दाढ़ी बनवाई जाती है, तो इससे ग्रह दोष लगता है. इतना ही नहीं इस महीने में नाखून काटने और शरीर पर तेल की मालिश करने से भी ग्रह दोष लगता है.

Cutting hair is prohibited in the month of Saavan
सावन में बाल कटाना वर्जित (फोटो - Getty Images)

क्या है वैज्ञानिक कारण: जहां एक ओर सावन के महीने में बाल और दाढ़ी न कटवाने के धार्मिक कारण हैं, वहीं इसका एक वैज्ञानिक कारण भी है. दरअसल पुराने समय में आज के समय की तरह कैंची और अन्य शेविंग के सामानों का इजाद नहीं हुआ था. उस स्थिति में लोगों को बिना इनके ही तेज धार लोहे के औजारों से बाल और दाढ़ी बनाना पड़ता था.

Cutting hair is prohibited in the month of Saavan
सावन में बाल कटाना वर्जित (फोटो - Getty Images)

अब चूंकि सावन के महीने में बारिश बहुत ज्यादा होती है और इसके चलते इस महीने में इंफेक्शन का खतरा भी ज्यादा रहता है. ऐसी स्थिति में लोहे के औजारों से बाल और दाढ़ी कटवाने के दौरान कट जाता था और बारिश के चलते उसमें जल्द ही इंफेक्शन हो जाता था. इसलिए धीरे-धीरे लोगों ने सावन के महीने में बाल और दाढ़ी कटवाना बंद कर दिया और यह प्रथा तभी से चली आ रही है.

(डिस्क्लेमर: यह जानकारी आपको सामान्य मान्यताओं के आधार पर प्रदान की जा रही है. इसे लेकर कोई निश्चित सामग्री उपलब्ध नहीं है. ईटीवी भारत इसकी प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता है.)

हैदराबाद: भगवान शिव की आराधना के लिए पवित्र सावन का महीना चल रहा है. इस माह में लोग भगवान शिव के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए जाते हैं और उनसे सुख समृद्धि की कामना करते हैं. हिंदू धर्म में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र माना जाता है और इसका एक अलग ही महत्व है. सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना के लिए लोग कई चीजों का त्याग भी कर देते हैं.

Cutting hair is prohibited in the month of Saavan
सावन में बाल कटाना वर्जित (फोटो - Getty Images)

इस महीने में लोग मांस, मदिरा, किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन बंद कर देते हैं. इसके अलावा सावन के महीने में हरे पत्तेदार सब्जियों के सेवन को भी वर्जित कर दिया जाता है. लेकिन इस महीने को लेकर जो सबसे आम मान्यता है, वह बाल और दाढ़ी न कटवाने की है. पुरानी मान्यताओं के आधार पर लोग सावन के महीने में बाल और दाढ़ी नहीं कटवाते हैं. लेकिन आखिर ऐसा क्यों है, चलिए जानते हैं.

क्या है धार्मिक कारण: मान्याताओं के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सावन महीने में व्रत रखता है, तो उसे कुछ कामों को करने से बचना चाहिए. इन कामों में से एक बाल कटवाना और दाढ़ी बनवाना भी है. मान्याताओं के अनुसार अगर सावन के महीने में बाल और दाढ़ी बनवाई जाती है, तो इससे ग्रह दोष लगता है. इतना ही नहीं इस महीने में नाखून काटने और शरीर पर तेल की मालिश करने से भी ग्रह दोष लगता है.

Cutting hair is prohibited in the month of Saavan
सावन में बाल कटाना वर्जित (फोटो - Getty Images)

क्या है वैज्ञानिक कारण: जहां एक ओर सावन के महीने में बाल और दाढ़ी न कटवाने के धार्मिक कारण हैं, वहीं इसका एक वैज्ञानिक कारण भी है. दरअसल पुराने समय में आज के समय की तरह कैंची और अन्य शेविंग के सामानों का इजाद नहीं हुआ था. उस स्थिति में लोगों को बिना इनके ही तेज धार लोहे के औजारों से बाल और दाढ़ी बनाना पड़ता था.

Cutting hair is prohibited in the month of Saavan
सावन में बाल कटाना वर्जित (फोटो - Getty Images)

अब चूंकि सावन के महीने में बारिश बहुत ज्यादा होती है और इसके चलते इस महीने में इंफेक्शन का खतरा भी ज्यादा रहता है. ऐसी स्थिति में लोहे के औजारों से बाल और दाढ़ी कटवाने के दौरान कट जाता था और बारिश के चलते उसमें जल्द ही इंफेक्शन हो जाता था. इसलिए धीरे-धीरे लोगों ने सावन के महीने में बाल और दाढ़ी कटवाना बंद कर दिया और यह प्रथा तभी से चली आ रही है.

(डिस्क्लेमर: यह जानकारी आपको सामान्य मान्यताओं के आधार पर प्रदान की जा रही है. इसे लेकर कोई निश्चित सामग्री उपलब्ध नहीं है. ईटीवी भारत इसकी प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता है.)

Last Updated : Jul 31, 2024, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.