हैदराबाद : मेष Aries मेष राशि वाले जातकों को इस सप्ताह अपने परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका मिलेगा, जहां सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे. भाई के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. बिजनेस में कामयाबी मिलेगी. धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, खर्चों में भी अधिकता रहेगी, लेकिन इनकम भी अधिक रहेगी. आप अपने लिए कोई नया वाहन खरीद सकते हैं. सेहत आपकी ठीक बनी रहेगी. छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे. इधर-उधर ध्यान ना देकर अपना सारा ध्यान पढ़ाई में लगाएंगे, ऐसा करने से आपको मनचाहे परिणाम हासिल होंगे. बाहर जाने की कोशिश कामयाब हो सकती है. इस महीने किसी को अपना धन उधार देने से बचें. नई गाड़ी खरीदने की संभावना भी बन रही है, इसलिए खुश होने की तैयारी कर लें और मिठाई बांटने के लिए तैयार हो जाएं.
वृषभ
Taurus यह सप्ताह वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. शादीशुदा लोग अपने जीवन में खुश नजर आएंगे. वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. माताजी का सान्निध्य व सहयोग मिलेगा. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. आप अपने लव पार्टनर के साथ नए रिश्ते में बंध सकते हैं. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. बिजनस में कामयाबी मिलेगी. सरकारी क्षेत्रों से भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. बेरोजगार लोगों का अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं. हायर एजुकेशन के लिए समय बढ़िया है. आपको अपनी परफॉर्मेंस दिखाने का मौका मिलेगा. घर में पूजा, पाठ का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा. सेहत आपकी पहले से ठीक रहेगी. जो लोग विदेशों से आयात-निर्यात का कार्य करते हैं, उन्हें शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थी जातकों को अपने किसी खास टीचर की गाइडेंस मिलेगी, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई में बहुत फायदा होगा.
मिथुन
Gemini यह सप्ताह आर्थिक स्थिति के लिए बेहतर रहने वाला है. आपको नए-नए कांटेक्ट मिलेंगे, जिससे आप अपने बिजनस को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे. आप सभी खर्चों को करने के लिए तैयार रहेंगे. घर की साज-सज्जा व मरम्मत पर भी काफी धन खर्च करेंगे. बहन के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी. मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सभी लोग मिलकर शॉपिंग पर जाएंगे. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. सीनियर से बात करते समय शब्दों को बहुत ही तोल मोल कर बोलें तो बेहतर रहेगा. समाज की भलाई करने का मौका मिलेगा. इसके लिए किसी समाजसेवी संस्था से जुड़ सकते हैं. गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ प्यार के गीत गाएंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी से अपने मन की बात को कहेंगे, जिससे वे काफी खुश नजर आएंगे. धार्मिक कार्यक्रमों में आप परिवार के साथ सम्मिलित होंगे, जहां आपके मन को शांति मिलेगी. किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की प्लानिंग होगी.
कर्क
Cancer इस सप्ताह कर्क राशि वाले शादीशुदा लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. आप अपने अहम के कारण कुछ ऐसी बात कहेंगे, जिससे आपके जीवनसाथी को बुरी लग सकती है. आप और आपके प्रिय पात्र के बीच बढ़िया ट्यूनिंग रहेगी. आप परिवार वालों के साथ किसी तीर्थ स्थान पर घूमने जाने की योजना बनाएंगे. छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय बढ़िया है. आर्थिक स्थिति आपकी अच्छी रहेगी. प्रतिदिन की आय में बढ़ोतरी होगी. आप कोई निवेश भी कर सकते हैं. बिजनस कर रहे जातकों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में खुश नजर आएंगे. बदलते मौसम के कारण सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. कॉम्पटिशन में सक्सेस मिलने की संभावना है. आपकी मेहनत रंग लाएगी. घर में पूजा-पाठ का आयोजन होगा. माताजी का सान्निध्य मिलेगा. उनका स्नेह मिलेगा. ओवर इमोशनल होने से बच कर दिमाग की सुनें, इससे आपको इस सप्ताह बहुत फायदा मिलेगा.
सिंह
Leo सिंह राशि के जातकों को खुद पर भरोसा रखना सीखना होगा, उसी से इन्हें इस सप्ताह बढ़िया रिजल्ट मिलने लगेंगे. प्रेम संबंध हों या गृहस्थ जीवन, आपके अंदर खुशी और संतुष्टि का भाव रहेगा. कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में आपके पार्टनर का सपोर्ट आपके साथ रहने से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. आर्थिक तौर पर उतार-चढ़ाव की स्थिति के बीच आप अच्छी इनकम प्राप्त कर पाएंगे. व्यवसाय के लिए समय अच्छा है, अपने बिजनस को नई दिशा में आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. नौकरी पेशा लोगों को अच्छे पद की प्राप्ति में सफलता मिल सकती है. विद्यार्थी जातकों को उद्देश्य के साथ पढ़ाई करने से अपनी शिक्षा में सुखद नतीजे मिलेंगे और आपका अपनी शिक्षा के प्रति रुझान भी बढ़ेगा. इस सप्ताह सबसे ज्यादा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, क्योंकि कमजोरी आ सकती है.
कन्या
Virgo कन्या राशि वाले जातकों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी. प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. आर्थिक स्थिति आपकी ठीक-ठाक रहने वाली है. खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. नौकरी कर रहे जातकों को नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. बिजनस में आपको कामयाबी मिलेगी. नए अवसर मिलेंगे. कॉम्पटिशन में सफलता प्राप्त होगी. जो लोग घर से दूर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवार की याद सताएगी. कुंवारे लोगों के लिए रिश्ते की बात चल सकती है. परिवार वाले सभी मिलकर किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे.
तुला
Libra यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए बढ़िया रहने वाला है. आपका रिश्ता मजबूत बनेगा. आप अपने परिवार वालों से अपने प्रेमी को मिलवा सकते हैं, जिससे विवाह में देरी ना हो. गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ आप खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे. नौकरी कर रहे जातक नौकरी के साथ-साथ कोई साइड काम भी करेंगे, जिसमें उनका जीवनसाथी उनका पूरा सहयोग करेंगे. बिजनस कर रहे जातक बिजनस को आगे बढ़ाने के लिए जो प्रयास कर रहे थे, उसमें कामयाब होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. अगर आपने किसी से उधार लिया हुआ है, तो वह भी आप समय पर लौटाएंगे. राजनीति में सफलता प्राप्त होगी. घर में हवन, पूजा, पाठ, भजन, कीर्तन आदि का आयोजन होगा, जहां सभी लोग एक साथ में कार्य करते हुए नजर आएंगे.
वृश्चिक
Scorpio इस सप्ताह वृश्चिक राशि वाले जातक अपने प्रेमी से अपने दिल की बात कह सकते हैं. उन्हें कोई उपहार भी दे सकते हैं, जिससे वे काफी खुश नजर आएंगे. गृहस्थ जीवन में किसी अन्य व्यक्ति की दखलअंदाजी तनाव पैदा कर सकती है, सावधानी बरतें. नए वाहन का सुख प्राप्त होगा. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति आपकी अच्छी रहेगी. आपके काफी खर्चे बढ़ेंगे, लेकिन आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. सरकारी क्षेत्रों से भी आपको लाभ प्राप्त होगा. नौकरी में आपको तरक्की मिलेगी. बिजनस में आपको नए-नए कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे. छात्र पढ़ाई मे खूब मन लगाएंगे, जिससे उन्हें कामयाबी हासिल होगी. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. आपको अपना मनपसंद विषय पढ़ने का मौका मिलेगा. भाई के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
धनु
Sagittarius परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ समय व्यतीत करेंगे. अपने सुख-दु:ख बांटते हुए नजर आएंगे. वरिष्ठ सदस्यों से यह सीखेंगे कि धन को कैसे संचय किया जाता है, जिससे भविष्य में कोई परेशानी ना हो. गृहस्थ जीवन में उतार-चढ़ाव महसूस करेंगे. यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, जो यात्रा आपके लिए सुखद रहेंगी. लव लाइफ आपकी खुशियों से भरी रहेगी. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. धन आगमन के संकेत हैं. आप कोई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. बिजनस कर रहे जातकों को थोड़ा-सा संभल कर चलना होगा. नौकरीपेशा लोगों को अपनी मेहनत और ईमानदारी की वजह से कामयाबी मिलेगी. विद्यार्थी जातकों का मन पढ़ाई में बिलकुल नहीं लगेगा. माता-पिता काफी दु:खी नजर आएंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय अनुकूल है. सेहत के लिए लिहाज से यह सप्ताह कमजोर रहने वाला है.
मकर
Capricorn इस सप्ताह शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन का आनंद लेंगे और अपने जीवनसाथी को कोई नया कार्य करा सकते हैं. बहन की सेहत में पहले से सुधार होगा. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे. आय के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे ,जिनसे लाभ कमा कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे. आप घर के कार्यों में भी काफी धन खर्च करेंगे. दूर के रिश्तेदार के यहां शादी में सम्मिलित होंगे, सभी लोगों से मेल-मिलाप होगा. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. विदेशों से भी शिक्षा के अवसर मिलेंगे. प्रेम संबंध में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. बिजनस को आगे बढ़ाने में आपको कामयाबी हासिल होगी. कार्यक्षेत्र में आप अपने दिए गए कार्य को खूब मन लगाकर करेंगे. आपको अपनी सीनियर व जूनियरों का सहयोग मिलेगा. वरिष्ठ सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद ले आपके सभी कार्य पूरे होंगे.
कुंभ
Aquarius इस सप्ताह प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. प्रिय पात्र को अपने घरवालों से मिलवा सकते हैं, जिससे आपके विवाह में देरी ना हो. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में अच्छा महसूस करेंगे. जीवनसाथी के साथ परिवार के भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे. आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. आपने जो पहले निवेश किया हुआ है, उसका पूरा लाभ मिलेगा. आपके दोस्त और आपके रिश्तेदार आपकी इनकम में मजबूती लाने में मदद करेंगे. जो लोग पार्टनरशिप में बिजनस कर रहे हैं, उन्हें अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में दिए गए कार्यों पर समय पर पूरा करना होगा. हायर एजुकेशन के लिए यह सप्ताह कमजोर दिखाई दे रहा है. आपका मन पढ़ाई में कम लगेगा. आपको वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा. अविवाहित लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है.
मीन
Pisces इस सप्ताह शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में आनंद के साथ रहेंगे. परिवार वालों के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बनाएंगे. लव मैरिज होने के योग बन रहे हैं. जो लोग कुंवारे हैं उनके लिए अच्छा रिश्ता आएगा, जैसा वे चाहते थे. आर्थिक तौर पर यह सप्ताह खर्चों से भरा रहेगा. प्रतिदिन इनकम अच्छी रहेगी, जिसकी वजह से आपको कोई परेशानी नहीं होगी. बिजनस करने वाले लोगों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा. सेहत में आपकी पहले से सुधार होगा. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. आपको मनपसंद विषय पढ़ने का मौका मिलेगा. वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. मकान, दुकान, प्लाॅट आदि खरीदने की जो इच्छा बना रहे थे, उसमें कामयाबी मिलेगी. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे. इस सप्ताह पारिवारिक समस्या आपका ध्यान अपनी और आकर्षित करेंगे, जिससे आप पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाएंगे.