Shadi Muhurat 2024: क्या आप भी शादी के इंतजार में हैं और शुभ मुहूर्त की प्रतिक्षा कर रहे हैं. तो हम आपको बता देते हैं कि शुभ मुहूर्त के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि शादी के मुहूर्त जुलाई माह में बन रहे हैं. वह भी केवल 7 दिन के लिए. इस सात दिनों में ही आप शादी की डेट फिक्स कर सकते हैं. क्योंकि फिर चातुर्मास के बाद ही शहनाइयां गूंजेंगी.
चातुर्मास के चलते नहीं होंगे शुभ कार्य
बता दें कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक कोई भी शुभ काम करने से पहले मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. साल में केवल चार महीने ऐसे होते हैं जिसमें मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन सगाई, गृह प्रवेश, नामकरण पूर्णता वर्जित हैं. इसे चातुर्मास कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु भगवान शिव को संसार चलाने का काम सौंपकर योगनिद्रा में चले जाते हैं. इसके बाद वह कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी को ही जागते हैं. जिसके बाद शुभ कार्य शुरु होते हैं.
जून माह में देवशयनी
जून माह में शादी के लिए कोई शुभ नहीं है. जुलाई के महीने में केवल 7 दिन 9,10,11,12, 13,14 और 15 तारीख को शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त है. 17 जुलाई से चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी. यानि सभी देवता सोने चले जाएंगे. बता दें कि जुलाई से दिसंबर माह तक शादी-विवाह के 24 दिन ही शुभ मुहूर्त है. जुलाई में 15 तारीख के बाद शादी के लिए नवंबर तक इंतेजार करना होगा. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, जोड़े की कुंडली देखकर ही विवाह का मुहूर्त निकाला जाता है.
Also Read: जुलाई में फिर गूंजेगी 6 दिन शहनाई, फिर 4 महीने के लिए सो जाएंगे भगवान - Vivah Muhurat in July |
मुहूर्त के वक्त इन बातों का रखें ख्याल
सनातन मान्यताओं के मुताबिक, शादी के मुहूर्त का चयन करते वक्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना काम बनने के बजाय बिगड़ भी सकते हैं. शादी के दिन के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को चुनें तो बेहतर होगा. इन दिनों शादी करने से विवाहित जोड़े पर भगवान की कृपा बरसती है और वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा गुजरता है. इसके अलावा सूर्य ग्रह जब कर्क, सिंह, कन्या, तुला, धनु और मीन राशि में गोचर करते हैं, तब वह समय शादी के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. खरमास में भी मांगलिक कार्य शुभ नहीं माने जाते.