रायपुर: 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. सावन महीने का समापन 19 अगस्त को होगा. इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं. कई सालों के बाद ऐसा संयोग बना है कि सावन की शुरुआत सोमवार से ही हो रही है और सावन का समापन भी सोमवार के दिन होगा. सावन की शुरुआत होते ही शिव मंदिरों में "ओम नमः शिवाय" के मंत्र गूंजेंगे. शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी. 22 जुलाई से शुरू होने वाले सावन महीने को लेकर सभी शिव मंदिरों में तैयारी भी शुरू कर दी गई है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन माह में वृषभ और मकर राशि वालों को काफी फायगा होगा. ये दोनों राशियां मालामाल होगी. इस बार सावन माह में अन्य राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा? जानने के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से से बातचीत की. उन्होंने बताया कि हर राशि पर इसका अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे.
- मेष राशि:मेष राशि वाले जातकों के लिए माल तो होंगे.,लेकिन खर्चे भी रहेंगे. ऐसे में शिव की आराधना पूजन से इस राशि वाले मालामाल हो सकते हैं. मेष राशि वाले जातक खर्चे से बेहाल रहेंगे.
- वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए सावन का यह महीना सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगा. पूरे महीने भर माल बटोरेंगे. काफी अच्छी एनर्जी के साथ प्रयास करेंगे.
- मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए सावन का यह महीना मिथुन राशि वाले जातकों को परेशान करने वाला होगा.
- कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए सावन के महीने में उलझने हो सकती हैं. इस राशि वाले जातकों को भगवान शिव को विष्णुकांता के फूल अर्पित करने चाहिए.
- सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए बेवजह के विवादों से मन परेशान रहेगा. ऐसे में सिंह राशि वाले जातक को भगवान शिव की उपासना करनी बहुत जरूरी होगी.
- कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए एक अच्छी शुरुआत दिखाई पड़ रही है. कन्या राशि वाले जातक जरूर मालामाल हो सकते हैं. भगवान शिव को तिल चढ़ाए तो जरूर फायदा होगा.
- तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए. इस राशि वाले जातक को हल्दी चंदन अष्टगंध पीले द्रव्यों से भगवान का अभिषेक करना फायदेमंद रहेगा.
- वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को सावन के महीने में राहु की प्रियता के लिए भगवान शिव की पूजा करें.
- धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों को सूर्योदय के पहले भगवान शिव की पूजा आराधना करनी चाहिए. इसके साथ ही सूर्य को अर्ध्य देने से काफी फायदा होगा.
- मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों को सावन के महीने में भाग्यशाली रहने वाले हैं. इन्हीं बड़ा फायदा हो सकता है.
- कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों को सावन के महीने यात्रा करना इनके लिए सुखद नहीं होगा. ऐसे में इस राशि वाले जातक को दूध से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए.
- मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए सावन का महीना इस राशि वाले को पूरे महीने भगवान शिव की आराधना पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही "ओम नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें.
नोट: यहां लिखी सारी बातें ज्योतिष की ओर से कही गई बातें है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.