हैदराबाद : आज 23 अप्रैल मंगलवार के दिन चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि के दिन माता लक्ष्मी,सरस्वती और मां पार्वती की पूजा की जाती है. सभी तरह की शुभ कामनाओं की अभिव्यक्ति के लिए यह दिन अच्छा है. शुभ समारोह और आध्यात्मिक उन्नति के लिए यह दिन शुभ माना जाता है. आज हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा व्रत है.
हनुमान जयंती व चैत्र पूर्णिमा : ज्योतिषाचार्यों के अनुसार हनुमान जयंती के दिन पहला मुहूर्त 4:21 से लेकर 5: 03 मिनट तक रहेगा. सुबह 7 AM से 9 AM के बीच पूजा का विशेष मुहूर्त है. वहीं, दूसरा मुहूर्त सुबह 9:3 मिनट से लेकर सुबह 10:41 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा तीसरा मुहूर्त रात 8:15 मिनट से शुरू होगा जो 9:35 मिनट तक रहेगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन श्रीराम के मंत्रों का जाप करना विशेष लाभकारी रहेगा.
![Hanuman Jayanti 23 april panchang Chaitra Purnima Vrat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-04-2024/21261906_h197.jpg)
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ और ऊं राम रामाय नम: मंत्र का जाप करें. इसके अलावा ऊं हं हनुमते नम: मंत्र की एक माला जाप करें. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार हनुमान जयंती के दिन जातक हनुमान बाहुक, बजरंगबाण, हनुमान चालीसा का 3, 7, 11 बार पाठ भी कर सकते हैं. Hanuman Jayanti के दिन हनुमानजी को सिंदूर व चमेली के तेल का चोला भी चढ़ा सकते हैं.
![Hanuman Jayanti 23 april panchang Chaitra Purnima Vrat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-04-2024/21261906_h97.jpg)
मान्यता है कि चैत्र पूर्णिमा के दिन गंगा व अन्य पवित्र नदियों या तीर्थों में स्नान-दान और पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है और पापों से मुक्ति मिलती है. चैत्र पूर्णिमा के दिन व्रत रखें, भगवान सत्यनारायण की पूजा करते हुए उनकी कथा सुनें और माता लक्ष्मी की भी पूजा भी करें. Chaitra Purnima के दिन भगवान विष्णु के मंत्रों ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, ॐ नमो नारायणाय का जाप करना लाभकारी रहेगा. शाम के समय चंद्र देव को अर्घ्य दें. Chaitra Purnima के दिन ब्राह्मणों-निर्धनों को यथाशक्ति अन्न-धन व भोजन का दान करें.
दोस्ती की शुरुआत के लिए अच्छा है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में रहेगा.यह नक्षत्र कन्या राशि में 23:20 से लेकर तुला राशि में 6:40 डिग्री तक फैला है. इसके देवता विश्वकर्मा है और नक्षत्र स्वामी मंगल है.यह नर्म प्रकृति का नक्षत्र है. किसी भी तरह की दोस्ती की शुरुआत करने, कामुक संबंधों के साथ, ललित कला आदि सीखने और यात्रा करने के लिए यह नक्षत्र अच्छा है.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 15:50 से 17:27 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक , दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. 23 april 2024 , hanuman jayanti 2024 , hanuman jayanti , hanuman , mahavir jayanti , mahavir jayanti 2024 , hanuman janmotsav , hanuman ji , hanuman janmotsav 2024 , jai hanuman , hanuman images , hanuman jayanti wishes , हनुमान जयंती , hanuman mantra , hanuman ji ki photo , hanuman ji photo , hanuman chalisa , Chaitra Purnima Vrat . Purnima april
- 23 अप्रैल का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : चैत्र
- पक्ष : पूर्णिमा
- दिन : मंगलवार
- तिथि : पूर्णिमा
- योग : वज्र
- नक्षत्र : चित्रा
- करण : विष्टि
- चंद्र राशि : कन्या
- सूर्य राशि : मेष
- सूर्योदय : सुबह 06:12 बजे
- सूर्यास्त : शाम 07:03 बजे
- चंद्रोदय : शाम 06.25 बजे
- चंद्रास्त : सुबह 05.45 बजे (24 अप्रैल)
- राहुकाल : 15:50 से 17:27
- यमगंड : 11:01 से 12:37