हैदराबाद : आज 6 जुलाई शनिवार के दिन आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है. धन के देवता कुबेर और सृष्टि के निर्माता ब्रह्मा इस तिथि के देवता है. यह तिथि नई परियोजनाओं के लिए प्लानिंग करने और उन्हें विकसित करने के लिए अच्छी मानी जाती है.यह किसी भी शुभ कार्य या यात्रा के लिए अशुभ होती है.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि : हिंदू पंचांग के अनुसार एक साल में कुल चार नवरात्रि पड़ती है, जिसमें दो ज्ञात (चैत्र व शारदीय नवरात्र) और दो गुप्त नवरात्रि आषाढ़ और माघ माह में होती है. आज 6 जुलाई से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि शुरू हो रही है. गुप्त नवरात्रि तंत्र साधना करने के लिए महत्वपूर्ण मानी गई है. नवरात्रि के दिनों में साधक तंत्र-मंत्र विद्या के जरिए अपनी तंत्र साधना को सिद्ध करते हैं. पंचांग के मुताबिक आषाढ़ गुप्त नवरात्रि शनिवार नवरात्रि 6 जुलाई से शुरू हो रहा है और 15 जुलाई सोमवार को इसका समापन होगा, गुप्त नवरात्रि इस बार 10 दिनों का होगा. इस बार गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी.
ऐसा माना जाता है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान तंत्र और मंत्र अनुष्ठान का जो फल ज्ञात (चैत्र व शारदीय ) नवरात्रियों में नहीं मिलता वह फल आषाढ़ और माघ माह की गुप्त नवरात्रियों में साधक को मिलता है. इस दौरान मां काली का अनुष्ठान, सरस्वती का अनुष्ठान, महामृत्युंजय अनुष्ठान, नवार्ण मंत्र, शिव का अनुष्ठान, भगवान कृष्ण के अनुष्ठान किए जाते हैं. गुप्त नवरात्रियों के दौरान मां के मंदिरों में इस तरह के अनुष्ठान साधकों के द्वारा किया जाता है.
नया वाहन खरीदने और यात्रा के लिए अच्छा है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा मिथुन राशि और पुनर्वसु नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र मिथुन राशि में 20:00 से लेकर कर्क राशि के 3:20 तक फैला हुआ है. इसकी अधिष्ठात्री देवी अदिति हैं और इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. नया वाहन खरीदने या सर्विसिंग कराने, यात्रा और पूजा के लिए यह नक्षत्र अच्छा है. यह एक अस्थायी, तेज और गतिशील प्रकृति का तारा है. इस नक्षत्र में बागवानी करने, जुलूस में जाने, मित्रों से मिलने का कार्य भी किया जा सकता है.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 09:21 से 11:03 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए. 6 July ka Panchang . aaj ka panchang shubh muhurat , Shanivar Ke Upay , July 6 , Saturday Remedies For Shani Dev .
- 6 जुलाई का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : आषाढ़
- पक्ष : शुक्ल पक्ष प्रतिपदा
- दिन : शनिवार
- तिथि : शुक्ल पक्ष प्रतिपदा
- योग : व्याघात
- नक्षत्र : पुनर्वसु
- करण : चतुष्पाद
- चंद्र राशि : मिथुन
- सूर्य राशि : मिथुन
- सूर्योदय : सुबह 05:59 बजे
- सूर्यास्त : शाम 07:29 बजे
- चंद्रोदय : चंद्रोदय नहीं
- चंद्रास्त : रात 08.26 बजे
- राहुकाल : 09:21 से 11:03
- यमगंड : 14:25 से 16:06