हैदराबाद : सावन सोमवार के विशेष अवसर पर सभी लोग अपनी राशि के अनुसार पूजा में कुछ चीजों को शामिल कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. सबसे पहले बात करते हैं मेष राशि के लोगों की. मेष राशि के जातक सावन सोमवार के दिन शिवलिंग को जल, शहद और सुगंध से अभिषेक करें. ऐसा करने से मेष राशि वालों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और उनके बिगड़े काम बनते हैं.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक सावन सोमवार के दिन कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से जातक की कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक सावन सोमवार के विशेष अवसर पर गंगाजल दूर्वा डालकर भगवान शिव का अभिषेक करने से मिथुन राशि वाले जातकों को शुभ और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातक भगवान भोलेनाथ को सावन सोमवार के दिन पर कच्चे दूध में मिश्री मिलाकर शिवजी का अभिषेक और पूजन करने पर कर्क राशि के वाले जातकों को काफी हद तक मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातक सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को आम का रस अर्पित करें. इसके साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से सिंह राशि वाले जातकों को अपने जीवन में लाभ देखने को मिल सकता है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातक आज दूसरे सावन के दूसरे सोमवार के शिवलिंग पर गंगाजल बेलपत्र और सुगंध मिलकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से कन्या राशि वाले जातकों को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
तुला राशि: तुला राशि के जातक श्रावण सोमवार के दिन भगवान शिव को जल भस्म सफेद चंदन का अभिषेक करें. ऐसा करने से तुला राशि वाले जातकों को जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक सावन सोमवार के दिन गंगाजल में लाल रंग के फूल मिलाकर भगवान शिवजी का अभिषेक पूजन करें. ऐसा करने से वृश्चिक राशि वाले जातकों को भगवान शिव की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है.
धनु राशि: धनु राशि के जातक श्रावण मास के दूसरे सोमवार को गंगाजल में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करने से धनु राशि वाले जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.
मकर राशि: मकर राशि के जातक सावन सोमवार के दिन गंगाजल में काले तिल और बेलपत्र मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें.इस उपाय को करने वाले मकर राशि के जातकों को शनि की बाधा दूर होती है. जिससे जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली आती है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातक श्रावण सोमवार के दिन गंगाजल में कच्चा दूध मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें. इसके साथ ही कुंभ राशि वाले जातकों को भांग, धतूरा और बेलपत्र से भगवान भोलेनाथ अभिषेक करना चाहिए.
मीन राशि: मीन राशि के जातक सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए जल में शहद, सुगंध, द्रव्य, दूर्वा और अक्षत डालकर भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से मीन राशि वाले जातकों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
ये भी पढ़ें- Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल |