हैदराबाद : सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा करने से, उनका जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने से वह अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनचाहा आशीर्वाद देते हैं, उनके कष्ट दूर करते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. तो सावन के तीसरे सोमवार के दिन सभी राशि वाले अपनी पूजा में कुछ सामग्रियों को अवश्य ही शामिल करें जिससे उनके दुख-दर्द दूर हो और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त हों, आईए जानते हैं
मेष राशि
मेष राशि वाले सावन के तीसरे सोमवार में भगवान शिव का जल, शहद और सुगंध से अभिषेक करें जिससे उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी और भगवान शिव के साथ ही चंद्र देव का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले सावन के तीसरे सोमवार के दिन भगवान शिव का कच्चे दूध से अभिषेक करें जिससे उन्हें मानसिक तनाव, भय, चिंता से मुक्ति मिलेगी और उनकी कुंडली में चंद्रमा भी मजबूत होंगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातक सावन के तीसरे सोमवार के दिन गंगाजल में दूर्वा डालकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें,जिससे उनके दुख-दर्द दूर होंगे और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के लोग सावन के तीसरे सोमवार के दिन कच्चे दूध में मिश्री डालकर भगवान शिव का अभिषेक करें और उसके बाद जल से अभिषेक करें
सिंह राशि
सिंह राशि के लोग सावन के तीसरे सोमवार के दिन भगवान शिव का आम के रस से अभिषेक करें और उसके बाद जल से अभिषेक करें जिससे उन्हें सांसारिक सुखों की प्राप्ति होगी.
कन्या राशि
कन्या राशि के लोग सावन के तीसरे सोमवार के दिन गंगाजल में बेलपत्र और सुगंध मिलकर भगवान शिव का अभिषेक करें.
तुला राशि
तुला राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार के दिन भगवान शिव का जल से अभिषेक करें उसके बाद सफेद चंदन से शिवलिंग पर त्रिपुंड बनाएं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार के दिन जल में लाल फूल मिलाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
धनु राशि
धनु राशि के लोग सावन के तीसरे सोमवार के दिन जल में केसर मिलाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें. भगवान शिव की पूजा से उनके साथ ही चंद्र देव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मकर राशि
मकर राशि के लोग सावन के तीसरे सोमवार के दिन गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें, जिससे उन्हें सुखों की प्राप्ति होगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोग सावन के तीसरे सोमवार के दिन जल में कच्चा दूध मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें उसके बाद उन्हें भांग, धतूरा, बेलपत्र आदि अर्पित करें.
मीन राशि
मीन राशि के लोग सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर भगवान शिव का जल शहर सुगंध दुर्गा और अक्षत डालकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
ये भी पढ़ें- Sawan somvar : जानिए सावन से जुड़ी जरूरी बातें Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल |