पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी से दिख रहा 'जन्नत' जैसा नजारा, देखिए खूबसूरत तस्वीरें - धनौल्टी में बर्फबारी
![पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी से दिख रहा 'जन्नत' जैसा नजारा, देखिए खूबसूरत तस्वीरें Snowfall in Mussoorie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-02-2024/1200-675-20642946-thumbnail-16x9-mussoorie.jpg?imwidth=3840)
पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे. मसूरी के लाल टिब्बा, धनोल्टी, बुरांसखंडा, सुरकंडा देवी, कानाताल, सुवाखोली आदि क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई. जिसका पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया.
![ETV Bharat Uttarakhand Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 1, 2024, 6:47 PM IST