पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में कम से कम दो किशोर लड़कों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वारदात में एक और घायल हो गया. स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी. बदकिस्मत लड़के आदिवासी खैबर जिले में पास के तिराह घाटी के पहाड़ों में जंगली मशरूम खोज रहे थे, तभी उनमें से एक का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया, जिससे एक बड़ा विस्फोट हो गया.
पुलिस ने बताया कि एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य 16 वर्षीय लड़के का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
अफगान सीमा से निकटता के कारण दर्शनीय तिराह घाटी में भारी खनन किया जाता है.अफगान सीमा के दोनों ओर कबाइलियों का आना-जाना रोजाना बदस्तूर जारी रहता है. समूह के उद्भव के बाद से हरी-भरी घाटी तालिबान का केंद्र बनी हुई है और स्थानीय प्रशासन आमतौर पर तिराह में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में अप्रभावी रहा है. घाटी प्रशासन आमतौर पर मामलों को सुलझाने में स्थानीय आदिवासियों का समर्थन चाहता है.
ये भी पढ़ें
|