बीजिंग: चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र के कम आबादी वाले हिस्से में मंगलवार तड़के 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के चलते छह लोग घायल हो गए. वहीं, कड़ाके की ठंड के मौसम में 120 से अधिक घर क्षतिग्रस्त या ढह गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. यह भूकंप विशाल देश के पश्चिमी क्षेत्रों में आई भूकंपीय घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं की श्रृंखला में नवीम है.
-
A 7.1-magnitude earthquake jolted Wushi County in Aksu Prefecture in northwest China's Xinjiang Uygur Autonomous Region at 2:09 a.m. Tuesday (Beijing Time) https://t.co/tFP0cWy0fb pic.twitter.com/hfbJbqTx1j
— China Xinhua News (@XHNews) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A 7.1-magnitude earthquake jolted Wushi County in Aksu Prefecture in northwest China's Xinjiang Uygur Autonomous Region at 2:09 a.m. Tuesday (Beijing Time) https://t.co/tFP0cWy0fb pic.twitter.com/hfbJbqTx1j
— China Xinhua News (@XHNews) January 23, 2024A 7.1-magnitude earthquake jolted Wushi County in Aksu Prefecture in northwest China's Xinjiang Uygur Autonomous Region at 2:09 a.m. Tuesday (Beijing Time) https://t.co/tFP0cWy0fb pic.twitter.com/hfbJbqTx1j
— China Xinhua News (@XHNews) January 23, 2024
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने कहा कि भूकंप ने अक्सू प्रान्त के उचतुरपन काउंटी में देर रात 2 बजे के बाद हिलाकर रख दिया. लगभग 200 बचावकर्मियों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया. घायल हुए छह लोगों में से दो को गंभीर चोटें आईं और चार को मामूली चोटें आईं. इसके अलावा, 47 घर ढह गए, 78 घर क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ कृषि संरचनाएं ढह गईं. शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र की सरकार ने अपने आधिकारिक वीबो सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में पोस्ट किया.
अक्सू अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण बिजली की लाइनें ध्वस्त हो गईं लेकिन बिजली तुरंत बहाल कर दी गई. शिनजियांग अधिकारियों के अनुसार, 2022 में पर्वतीय उचतुरपन काउंटी में लगभग 233,000 लोग थे. उरुमकी रेलरोड ब्यूरो ने सुरक्षा जांच के बाद सुबह 7 बजे के बाद सेवाएं फिर से शुरू कर दीं, जिसमें पुष्टि हुई कि ट्रेन लाइनों पर कोई समस्या नहीं है. शिनजियांग राजधानी में सेवा देने वाले ब्यूरो ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर कहा कि निलंबन से 23 ट्रेनें प्रभावित हुईं.
बता दें कि दिसंबर में चीन के उत्तर पश्चिमी प्रांत गांसु में तेज भूकंप आया था. इस भीषण आपदा के चलते कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और लोग मलबे में दब गए. इससे जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा था. कहा जाता है कि इस भूकंप के चलते 110 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई थी.