प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक पर यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि बहुत अच्छी बैठक हुई. यह एक ऐतिहासिक बैठक है.मैं प्रधानमंत्री के आने के लिए उनका बहुत आभारी हूं. यह कुछ व्यावहारिक कदमों के साथ एक अच्छी शुरुआत है.अगर उनके (प्रधानमंत्री मोदी) पास (शांति पर) कोई विचार है तो हमें इस पर बात करने में खुशी होगी. जेलेंस्की ने कहा प्रधानमंत्री मोदी पुतिन से ज़्यादा शांति चाहते हैं.समस्या यह है कि पुतिन इसे नहीं चाहते. मुझे नहीं पता कि जब उनकी बैठक हुई थी तो उन्होंने क्या बात की.अगर प्रधानमंत्री की आधिकारिक यात्रा के दौरान आप अस्पताल में बच्चों पर हमला करते हैं तो, उन्हें यह पहचानना होगा कि वे (रूसी राष्ट्रपति) भारत का सम्मान नहीं करते हैं या अपनी सेना को नियंत्रित नहीं करते हैं.इसका मतलब है कि वे भारतीय प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करते हैं.इसलिए, मेरे लिए, वे बहुत स्पष्ट हैं. वे अपने रूसी टीवी शो जितने स्मार्ट नहीं हैं.
पीएम के साथ बैठक के बाद बोले जेलेंस्की, मोदी शांति चाहते हैं, लेकिन पुतिन नहीं - pm modi visits Ukraine - PM MODI VISITS UKRAINE
Published : Aug 23, 2024, 11:13 AM IST
|Updated : Aug 23, 2024, 7:37 PM IST
कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को युद्ध के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. जानकारी के मुताबिक वे युद्ध को रोकने के शांतिपूर्ण समाधान पर विचार-विमर्श करेंगे. इससे पहले वे दो दिवसीय पौलैंड के दौरे पर थे. थोड़ी देर बाद पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. बता दें, मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की यात्रा पर हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की कीव यात्रा मॉस्को के दौरे के लगभग छह सप्ताह बाद हो रही है, जिसकी अमेरिका और उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने आलोचना की थी. 1991 में युक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है.
मोदी ने यूक्रेन दौरे से पहले कहा कि मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर विचारों को साझा करने और बातचीत को आगे बढ़ाने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं. उन्होंने आगे लिखा कि एक मित्र और साझेदार के रूप में, हम शांति और स्थिरता की आशा करते हैं. आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड से कीव तक 'रेल फोर्स वन' ट्रेन से पहुंचे, जिसमें करीब 10 घंटे का समय लगा. वापसी की यात्रा भी इतनी ही लंबी होगी.
भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और बातचीत तथा कूटनीति के माध्यम से युद्ध के समाधान का आह्वान कर रहा है. वहीं, वारसॉ से रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि उनकी पोलैंड यात्रा 'विशेष' रही है. पोलैंड की उनकी यात्रा पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा थी.
पढ़ें: पीएम मोदी का पोलैंड दौरा संपन्न, वारसॉ से यूक्रेन के लिए हुए रवाना - PM Narendra Modi
LIVE FEED
'मोदी की यात्रा के दौरान रूस का हमला कि वह भारत का सम्मान नहीं करता'
-
#WATCH कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, "बहुत अच्छी बैठक हुई, यह एक ऐतिहासिक बैठक है...मैं प्रधानमंत्री के आने के लिए उनका बहुत आभारी हूं। यह कुछ व्यावहारिक कदमों के साथ एक अच्छी शुरुआत है...अगर उनके (प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/h0YNluDrcM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
पीएम मोदी ने हिंदी भाषा पढ़ने वाले यूक्रेनी छात्रों से बात की
कीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी भाषा पढ़ रहे यूक्रेनी छात्रों से बातचीत की.
-
#WATCH | Kyiv: Prime Minister Narendra Modi interacted with Ukrainian students who are studying the Hindi language
— ANI (@ANI) August 23, 2024
(ANI/DD News) pic.twitter.com/MFNTQsoZBn
हम महात्मा गांधी की भूमि से आते हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमने जो दूसरा रास्ता चुना है, वह युद्ध से दूर रहना है, हम बहुत दृढ़ता से युद्ध से दूर रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम तटस्थ थे, हम तटस्थ नहीं थे, हम पहले दिन से ही पक्षकार रहे हैं और हमारा पक्ष है शांति, हम बुद्ध की भूमि से आते हैं जहां युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है, हम महात्मा गांधी की भूमि से आते हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया.'
पीएम मोदी ने कहा कि जब युद्ध के शुरुआती दिन थे, तब आपने भारतीय नागरिकों और छात्रों को निकालने में मदद की थी. मैं संकट के इस समय में आपकी मदद के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं.दुनिया अच्छी तरह जानती है कि युद्ध के दौरान हमने दो भूमिकाएं निभाई थीं.पहली भूमिका मानवीय दृष्टिकोण की थी.मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मानवीय दृष्टिकोण से जो भी जरूरत होगी, उसके लिए भारत हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा और दो कदम आगे रहेगा.
-
#WATCH कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने जो दूसरा रास्ता चुना है, वह युद्ध से दूर रहना है, हम बहुत दृढ़ता से युद्ध से दूर रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम तटस्थ थे, हम तटस्थ नहीं थे, हम पहले दिन से ही पक्षकार रहे हैं और हमारा पक्ष है शांति, हम बुद्ध की भूमि से… pic.twitter.com/AEAZeLUMW4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
भारत ने यूक्रेन को चिकित्सा सहायता का BHISHM क्यूब सौंपा
भारत ने यूक्रेन को चिकित्सा सहायता का BHISHM क्यूब सौंपा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेंलेंस्की को सहायता सौंपी.
-
#WATCH | Ukraine: India hands over BHISHM cube of Medical assistance to Ukraine. Prime Minister Narendra Modi hands over the assistance to Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy, in Kyiv. pic.twitter.com/IZWmC3PM2N
— ANI (@ANI) August 23, 2024
पीएम मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा है : जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह कीव पहुंचे और हमने अभी-अभी उनकी आधिकारिक बैठकें पूरी की हैं. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक यात्रा है. 1992 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से यह पहली बार है कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन का दौरा किया है. प्रधानमंत्री सुबह एक विशेष ट्रेन से पहुंचे और कीव रेलवे स्टेशन पर प्रथम उप विदेश मंत्री ने उनका स्वागत किया, उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की. अभी उनका अंतिम कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें वे यूक्रेनी छात्रों से मिल रहे हैं जो हिंदी सीख रहे हैं.
जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक निवास में किया पीएम मोदी का स्वागत
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कीव में अपने आधिकारिक निवास मरिस्की पैलेस में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi welcomed by Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy at his official residence, Mariinsky Palace in Kyiv.
— ANI (@ANI) August 23, 2024
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/pek9zMSp4x
हम सभी बापू के दिखाए मार्ग का अनुसरण करें : पीएम मोदी
यूक्रेन के कीव में प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को उम्मीद देते हैं. हम सभी उनके द्वारा मानवता को दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें.
-
In Ukraine's Kyiv, PM Modi tweets, "Paid tributes to Mahatma Gandhi at Kyiv. The ideals of Bapu are universal and give hope to millions. May we all follow the path he showed to humanity." pic.twitter.com/pgmToEQbM4
— ANI (@ANI) August 23, 2024
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले
बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने यूक्रेन का राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की.
-
PM Narendra Modi and Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy at Exposition 'Martyrologist', in Kyiv pic.twitter.com/0HPvJTPrez
— ANI (@ANI) August 23, 2024
यूक्रेन में पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के कीव में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi pays floral tributes to Mahatma Gandhi in Ukraine's Kyiv pic.twitter.com/NbXTxGKKNx
— ANI (@ANI) August 23, 2024
भारतीय समुदायों से पीएम मोदी ने की मुलाकात
आज सुबह कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
-
#WATCH | Members of the Indian diaspora accorded a warm welcome to PM Modi on his arrival in Kyiv, earlier today
— ANI (@ANI) August 23, 2024
PM Modi is on a one-day visit to Ukraine.
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/KviUp9wIMb
यूक्रेन पहुंचने पर पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत
यूक्रेन पहुंचने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज सुबह कीव पहुंचा. भारतीय समुदाय ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया.
-
"Reached Kyiv earlier this morning. The Indian community accorded a very warm welcome," tweeted PM Narendra Modi
— ANI (@ANI) August 23, 2024
PM Modi is on a one-day visit to Ukraine. pic.twitter.com/mZsEwoVGNg
पीएम मोदी के दौरे से भारतीय छात्र उत्साहित
पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे से वहां के भारतीय छात्रों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. यूक्रेन की राजधानी कीव में पीएम मोदी की एक झलक पाने को सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक भारतीय छात्र ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के यहां आने को लेकर उत्साहित हैं. भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के समय से ही यहां भारतीय छात्रों की मदद कर रही है. एक अन्य छात्र ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. यहां हमें उन्हें देखने और संभव हो तो उनसे बात करने का भी अवसर मिलेगा.
-
#WATCH | Indian students await the arrival of PM Narendra Modi's arrival in Kyiv, Ukraine
— ANI (@ANI) August 23, 2024
An Indian student says, "We are excited about PM Modi's arrival here. The government of India has been helping Indian students here since the time of Operation Ganga."
"We are very excited… pic.twitter.com/fhQClOZ6cX
कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को युद्ध के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. जानकारी के मुताबिक वे युद्ध को रोकने के शांतिपूर्ण समाधान पर विचार-विमर्श करेंगे. इससे पहले वे दो दिवसीय पौलैंड के दौरे पर थे. थोड़ी देर बाद पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. बता दें, मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की यात्रा पर हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की कीव यात्रा मॉस्को के दौरे के लगभग छह सप्ताह बाद हो रही है, जिसकी अमेरिका और उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने आलोचना की थी. 1991 में युक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है.
मोदी ने यूक्रेन दौरे से पहले कहा कि मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर विचारों को साझा करने और बातचीत को आगे बढ़ाने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं. उन्होंने आगे लिखा कि एक मित्र और साझेदार के रूप में, हम शांति और स्थिरता की आशा करते हैं. आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड से कीव तक 'रेल फोर्स वन' ट्रेन से पहुंचे, जिसमें करीब 10 घंटे का समय लगा. वापसी की यात्रा भी इतनी ही लंबी होगी.
भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और बातचीत तथा कूटनीति के माध्यम से युद्ध के समाधान का आह्वान कर रहा है. वहीं, वारसॉ से रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि उनकी पोलैंड यात्रा 'विशेष' रही है. पोलैंड की उनकी यात्रा पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा थी.
पढ़ें: पीएम मोदी का पोलैंड दौरा संपन्न, वारसॉ से यूक्रेन के लिए हुए रवाना - PM Narendra Modi
LIVE FEED
'मोदी की यात्रा के दौरान रूस का हमला कि वह भारत का सम्मान नहीं करता'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक पर यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि बहुत अच्छी बैठक हुई. यह एक ऐतिहासिक बैठक है.मैं प्रधानमंत्री के आने के लिए उनका बहुत आभारी हूं. यह कुछ व्यावहारिक कदमों के साथ एक अच्छी शुरुआत है.अगर उनके (प्रधानमंत्री मोदी) पास (शांति पर) कोई विचार है तो हमें इस पर बात करने में खुशी होगी. जेलेंस्की ने कहा प्रधानमंत्री मोदी पुतिन से ज़्यादा शांति चाहते हैं.समस्या यह है कि पुतिन इसे नहीं चाहते. मुझे नहीं पता कि जब उनकी बैठक हुई थी तो उन्होंने क्या बात की.अगर प्रधानमंत्री की आधिकारिक यात्रा के दौरान आप अस्पताल में बच्चों पर हमला करते हैं तो, उन्हें यह पहचानना होगा कि वे (रूसी राष्ट्रपति) भारत का सम्मान नहीं करते हैं या अपनी सेना को नियंत्रित नहीं करते हैं.इसका मतलब है कि वे भारतीय प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करते हैं.इसलिए, मेरे लिए, वे बहुत स्पष्ट हैं. वे अपने रूसी टीवी शो जितने स्मार्ट नहीं हैं.
-
#WATCH कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, "बहुत अच्छी बैठक हुई, यह एक ऐतिहासिक बैठक है...मैं प्रधानमंत्री के आने के लिए उनका बहुत आभारी हूं। यह कुछ व्यावहारिक कदमों के साथ एक अच्छी शुरुआत है...अगर उनके (प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/h0YNluDrcM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
पीएम मोदी ने हिंदी भाषा पढ़ने वाले यूक्रेनी छात्रों से बात की
कीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी भाषा पढ़ रहे यूक्रेनी छात्रों से बातचीत की.
-
#WATCH | Kyiv: Prime Minister Narendra Modi interacted with Ukrainian students who are studying the Hindi language
— ANI (@ANI) August 23, 2024
(ANI/DD News) pic.twitter.com/MFNTQsoZBn
हम महात्मा गांधी की भूमि से आते हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमने जो दूसरा रास्ता चुना है, वह युद्ध से दूर रहना है, हम बहुत दृढ़ता से युद्ध से दूर रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम तटस्थ थे, हम तटस्थ नहीं थे, हम पहले दिन से ही पक्षकार रहे हैं और हमारा पक्ष है शांति, हम बुद्ध की भूमि से आते हैं जहां युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है, हम महात्मा गांधी की भूमि से आते हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया.'
पीएम मोदी ने कहा कि जब युद्ध के शुरुआती दिन थे, तब आपने भारतीय नागरिकों और छात्रों को निकालने में मदद की थी. मैं संकट के इस समय में आपकी मदद के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं.दुनिया अच्छी तरह जानती है कि युद्ध के दौरान हमने दो भूमिकाएं निभाई थीं.पहली भूमिका मानवीय दृष्टिकोण की थी.मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मानवीय दृष्टिकोण से जो भी जरूरत होगी, उसके लिए भारत हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा और दो कदम आगे रहेगा.
-
#WATCH कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने जो दूसरा रास्ता चुना है, वह युद्ध से दूर रहना है, हम बहुत दृढ़ता से युद्ध से दूर रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम तटस्थ थे, हम तटस्थ नहीं थे, हम पहले दिन से ही पक्षकार रहे हैं और हमारा पक्ष है शांति, हम बुद्ध की भूमि से… pic.twitter.com/AEAZeLUMW4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
भारत ने यूक्रेन को चिकित्सा सहायता का BHISHM क्यूब सौंपा
भारत ने यूक्रेन को चिकित्सा सहायता का BHISHM क्यूब सौंपा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेंलेंस्की को सहायता सौंपी.
-
#WATCH | Ukraine: India hands over BHISHM cube of Medical assistance to Ukraine. Prime Minister Narendra Modi hands over the assistance to Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy, in Kyiv. pic.twitter.com/IZWmC3PM2N
— ANI (@ANI) August 23, 2024
पीएम मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा है : जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह कीव पहुंचे और हमने अभी-अभी उनकी आधिकारिक बैठकें पूरी की हैं. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक यात्रा है. 1992 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से यह पहली बार है कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन का दौरा किया है. प्रधानमंत्री सुबह एक विशेष ट्रेन से पहुंचे और कीव रेलवे स्टेशन पर प्रथम उप विदेश मंत्री ने उनका स्वागत किया, उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की. अभी उनका अंतिम कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें वे यूक्रेनी छात्रों से मिल रहे हैं जो हिंदी सीख रहे हैं.
जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक निवास में किया पीएम मोदी का स्वागत
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कीव में अपने आधिकारिक निवास मरिस्की पैलेस में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi welcomed by Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy at his official residence, Mariinsky Palace in Kyiv.
— ANI (@ANI) August 23, 2024
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/pek9zMSp4x
हम सभी बापू के दिखाए मार्ग का अनुसरण करें : पीएम मोदी
यूक्रेन के कीव में प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को उम्मीद देते हैं. हम सभी उनके द्वारा मानवता को दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें.
-
In Ukraine's Kyiv, PM Modi tweets, "Paid tributes to Mahatma Gandhi at Kyiv. The ideals of Bapu are universal and give hope to millions. May we all follow the path he showed to humanity." pic.twitter.com/pgmToEQbM4
— ANI (@ANI) August 23, 2024
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले
बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने यूक्रेन का राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की.
-
PM Narendra Modi and Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy at Exposition 'Martyrologist', in Kyiv pic.twitter.com/0HPvJTPrez
— ANI (@ANI) August 23, 2024
यूक्रेन में पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के कीव में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi pays floral tributes to Mahatma Gandhi in Ukraine's Kyiv pic.twitter.com/NbXTxGKKNx
— ANI (@ANI) August 23, 2024
भारतीय समुदायों से पीएम मोदी ने की मुलाकात
आज सुबह कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
-
#WATCH | Members of the Indian diaspora accorded a warm welcome to PM Modi on his arrival in Kyiv, earlier today
— ANI (@ANI) August 23, 2024
PM Modi is on a one-day visit to Ukraine.
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/KviUp9wIMb
यूक्रेन पहुंचने पर पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत
यूक्रेन पहुंचने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज सुबह कीव पहुंचा. भारतीय समुदाय ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया.
-
"Reached Kyiv earlier this morning. The Indian community accorded a very warm welcome," tweeted PM Narendra Modi
— ANI (@ANI) August 23, 2024
PM Modi is on a one-day visit to Ukraine. pic.twitter.com/mZsEwoVGNg
पीएम मोदी के दौरे से भारतीय छात्र उत्साहित
पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे से वहां के भारतीय छात्रों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. यूक्रेन की राजधानी कीव में पीएम मोदी की एक झलक पाने को सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक भारतीय छात्र ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के यहां आने को लेकर उत्साहित हैं. भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के समय से ही यहां भारतीय छात्रों की मदद कर रही है. एक अन्य छात्र ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. यहां हमें उन्हें देखने और संभव हो तो उनसे बात करने का भी अवसर मिलेगा.
-
#WATCH | Indian students await the arrival of PM Narendra Modi's arrival in Kyiv, Ukraine
— ANI (@ANI) August 23, 2024
An Indian student says, "We are excited about PM Modi's arrival here. The government of India has been helping Indian students here since the time of Operation Ganga."
"We are very excited… pic.twitter.com/fhQClOZ6cX